शादी की तैयारियों के बीच आलिया का संगीत प्लान आया बाहर, एक्ट्रेस ने कर ली है पूरी तैयारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी की तैयारियों के बीच आलिया का संगीत प्लान आया बाहर, एक्ट्रेस ने कर ली है पूरी तैयारी

एक तरफ जहा RK स्टूडियोज को दुल्हन को सजाया जा रहा है तो वही दूसरी तरफ आलिया और

इस वक़्त बॉलीवुड के गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चित और लाइमलाइट में रहने वाला टॉपिक है आलिया और रणबीर की शादी का। बॉलीवुड के इस ब्यूटीफुल कपल की शादी की तैयारियां ज़ोरो शोरो से चल रही है।  एक तरफ जहा RK स्टूडियोज को दुल्हन को सजाया जा रहा है तो वही दूसरी तरफ आलिया और रणबीर भी अभी से ही अपनी शादी की तैयारियों में लग गए है। 


1649748178 31168293 2143713345857683 1293326596853202944 n

आपको बता दे की कुछ दिन पहले खबरे आई थी की रणबीर-आलिया की शादी RK स्टूडियोज में होगी और तभी से उनकी शादी से जुडी नयी नयी खबरे सामने आती रहती है। आलिया के लिए मशहूर बॉलीवुड डिज़ाइनर सब्यसाची लेहेंगा डिज़ाइन कर रहे है तो वही रणबीर की शेरवानी भी इसी डिज़ाइनर की होगी। 


1649748335 screenshot 1

आलिया ने अपनी शादी को ड्रीम वेडिंग बनाने की पूरी तयारी कर ली है।  एक लड़की के लिए उसकी शादी बहुत बड़ा दिन होता है और आलिया भी इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं करना चाहती है। शादी की ग्रैंड तैयारियों के साथ साथ शादी की बाकि रस्मो की भी जमकर तयारी हो रही है।  आलिया की मेहन्दी और संगीत को लेकर उनके प्लान्स है की वह अपने संगीत को बहुत ही शानदार तरीके से मनाय। 


1649748394 265400434 391380236066897 7583935590973372997 n

हमने कई शादियों में आलिया को दुल्हन की तरफ से जाते देखा है और कई बार वह बेस्ट ब्राइड्समैड बानी और अब बारी उनकी है दुल्हन बनने की तो वह कैसे पीछे रह सकती है। आलिया ने अपनी शादी के संगीत पर एक सोलो पर्फोमन्स की तयारी कर ली है।  सुनने में आ रहा है की वह अपनी फिल्म राज़ी के गाने दिलबरों पर एक सोलो पर्फोमन्स देंगी और सबको इमोशनल कर देंगी। 


1649748412 26264973 392545327824094 2096843608463245312 n

दिलबरों गण बिदाई की सिचुएशन पर फिल्माया गया था और एक लड़की की उसके माँ बाप से जुदाई को इस गाने में बड़ी ही सहजता से दिखाया गया है। 

1649748436 30604477 825073994352128 4276702238904156160 n

आलिया और रणबीर की शादी की खबरे तो इस वक़्त हर न्यूज़ चैनल की हैडलाइन बानी हुई है और शादी की तैयारियां भी ज़ोरो शोरो से चल रही है।  हालाँकि की अभी शादी की डेट्स का सही तरीके से पता नहीं चल पाया है लेकिन सुनने में आया है की रणबीर आलिया 13 – 17 अप्रैल के बीच में शादी करेंगे और बाद में ग्रैंड रिसेप्शन की पार्टी देंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।