काम के ज्यादा बोझ के चलते आलिया की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

काम के ज्यादा बोझ के चलते आलिया की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर काफी सुर्खियों

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट बीते काफी वक्त से अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान आलिया की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। 
1611039073 freepressjournal 2021 01 4d5ab859 0c83 4283 a6e7 6c7ace9519a2 71180299 2788576827841376 8706788836375432179 n
 खबर के अनुसार आलिया भट्ट को थकावट के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। शूटिंग करते समय उन्हें काफी थकावट हुई, जिसके बाद आलिया को अस्पातल ले जाया गया। वहां उन्होंने कुछ देर आराम किया। हालांकि डॉक्टरों ने थोड़ी देर बाद ही आलिया भट्ट को अस्पातल से छुट्टी दे दी थी। बात करें उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की तो यह फिल्म लंबे समय से काफी चर्चा में हैं।
1611039080 untitled 10
इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल से चल रही हैं। हालांकि की कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते इस फिल्म की शूटिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था, लेकिन पिछले महीने से गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग को फिर से शुरू कर दिया गया है। 
1611039138 dd8d90f0 2fc4 11eb b1d7 78ee126462db
मालूम हो कि फिल्म में वह एक कोठे की मालकिन का किरदार निभाती नजर आएंगी।  संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के पोस्टर और फिल्म से आलिया का लुक पहले ही रिलीज किया जा चुका है और अब फैन्स को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है। फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित होगी और माना जा रहा है कि इसे इसी साल दिवाली तक रिलीज कर दिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।