Alia-Ranbir की लाडली राहा दादी को देख बजाने लगी ताली, एयरपोर्ट पर दिखा सुपर क्यूट अवतार Alia-Ranbir's Darling Daughter Raha Started Clapping After Seeing Her Grandmother, Super Cute Avatar Seen At The Airport
Girl in a jacket

Alia-Ranbir की लाडली राहा दादी को देख बजाने लगी ताली, एयरपोर्ट पर दिखा सुपर क्यूट अवतार

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की नन्हीं राजकुमारी राहा कपूर सबसे पसंदीदा स्टार किड्स में से एक हैं। डेढ़ साल की राहा की झलक मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। हाल ही में राहा ने पहली बार पैपराजी को देखकर रिएक्ट किया है। उनका ये वायरल वीडियो सामने आया है जिसे एक बार देखने के बाद आप बार-बार देखेंगे। दादी और पोती का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

  • राहा को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया
  • अपनी मां की गोद में बैठी राहा ने जब अपनी दादी नीतू कपूर को देखा तो खुशी से झूम उठीं

88 1

दादी को देख खुशी से झूमीं आलिया और रणबीर की बेटी राहा कपूर। अभिनेता रणबीर की लाडली अपने गोल-मटोल चेहरा, नीली आंखें और प्यारी सी मुस्कान से किसी का भी दिल चुरा सकती हैं। पैपराजी के सामने कभी अपने पापा को किस करती नजर आती हैं तो कभी अपनी मां के साथ घूमती नजर आती हैं। फिलहाल राहा का अपनी दादी नीतू कपूर के साथ एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।

दादी को देख खुशी से उछल पड़ी राहा

राहा को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। अपनी मां की गोद में बैठी राहा ने जब अपनी दादी नीतू कपूर को देखा तो खुशी से झूम उठीं। नीतू कपूर के आते ही आलिया की गोद में बैठी राहा अपनी दादी को देखकर मुस्कुराने लगीं। नीतू ने उन्हें बच्ची कहा और दादी कहकर राहा ताली बजाकर उनसे बात करने लगीं। एयरपोर्ट पर उनकी क्यूट चैट देखकर वहां मौजूद हर कोई मुस्कुराने लगा। आलिया और रणबीर अपनी बेटी को एकटक देखते रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वायरल वीडियो पर फैंस का ऐसा है रिएक्शन

राहा कपूर का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, लोग राहा की क्यूटनेस के दीवाने हो गए। ज्यादातर लोगों को उनकी क्यूट आवाज पसंद आ रही है। एक यूजर ने कहा, “मैंने राहा की आवाज पहली बार सुनी है। बहुत प्यारी।” एक ने कहा, “अचानक राहा कुछ बताने लगीं। बहुत प्यारी।” कई फैन्स ने राहा को बहुत क्यूट बताया। एक ने उन्हें बातूनी बताया। दूसरे फैन्स भी उन पर प्यार लुटा रहे हैं।

therealkarismakapoor 1726405811 3457665013957062953 1460581245

पापा के साथ राहा का गणपति सेलिब्रेशन

अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने हाल ही में अपने परिवार के गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें अपने पिता रणबीर की गोद में बैठी राहा की तस्वीरें वायरल होने लगीं। राहा ने ग्रीन लहंगा पहना था जिसमें वह बेहद क्यूट लग रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।