बॉलीवुड के बेहद खूबसूरत कपल आलिया और रणबीर की शादी की तारीख को लेकर कई खबरे सामने आ रही हैं। कपल की शादी तो इसी महीने में होने वाली थी। लेकिन अब आलिया रणबीर की शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ हैं। दरसअल जिस शादी की डेट का फैंस लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे। फाइनली अब वो इंतजार खत्म होने वाली हैं। जी हां बिलकुल सही सुना आपने आलिया और रणबीर की शादी की तारीख पक्की कर दी गयी हैं।
इस डेट को होगी आलिया रणबीर की शादी
दरसअल सूत्रों के हवाले से ये खबर आई हैं की आलिया और रणबीर इसी महीने में 13-17 अप्रैल की बीच शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि की इस शादी की डेट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी हैं। क्यों की इस टॉपिक पर ना तो आलिया रणबीर ने अभी कुछ खुलकर कहा हैं नहीं किसी परिवार वालों ने इस पर अपना बयान दिया हैं। लेकिन खबर ये भी आ रही हैं की आलिया रणबीर के परिवार वालों ने इस डेट के अपने सारे काम को भी पोसपोंड कर दिया हैं। ताकि वो शादी में शिरकत कर सके।
सब्यसाची और मनीष मल्होत्रा के कपडे पहनेंगीं आलिया
वही शादी को लेकर अब खबरे ये भी आ रही हैं इन 13-17 अप्रैल के बिच ही शादी की सारी रश्मों को निपटाया जाएगा। जहा मेहंदी,संगीत और हल्दी से लेकर हर एक रश्म की तैयारियां जोरो-शोरो से की जा रही हैं। वही आलिया ने अपना वीडिंग ड्रेस भी तैयार कर लिया हैं। दरसल फैशन इंडस्ट्री के सबसे बड़े और दिग्गज फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची और मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइन किए हुए कपडे आलिया अपने सबसे स्पेशल डे यानी अपने वीडिंग पर पहनने वाली हैं..वही खबरे ये भी आ रही की इसी महीने के अंत में आलिया और रणबीर अपने बॉलीवुड इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी देने वाले हैं।
शादी की तारीख सुन फैंस के चेहरे पर दिखी ख़ुशी
वही आलिया और रणबीर की शादी की खबरे सुनकर उनके फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं हैं। आलिया और रणबीर के फंस उन्हें अभी से बधाई देना शुरू कर दिया हैं। वही कुछ फैंस का तो कहना हैं की आखिकार अब हम इन दोनों को दूल्हा दुल्हन बनते देखेंगे।