13-17 अप्रैल के बीच होंगी आलिया और रणबीर की शादी, जानिए रश्मों की पूरी लिस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

13-17 अप्रैल के बीच होंगी आलिया और रणबीर की शादी, जानिए रश्मों की पूरी लिस्ट

बॉलीवुड के बेहद खूबसूरत कपल आलिया और रणबीर की शादी की तारीख को लेकर कई खबरे सामने आ

बॉलीवुड के बेहद खूबसूरत कपल आलिया और रणबीर की शादी की तारीख को लेकर कई खबरे सामने आ रही हैं। कपल की शादी तो इसी महीने में होने वाली थी। लेकिन अब आलिया रणबीर की शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ हैं।  दरसअल जिस शादी की डेट का फैंस लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे। फाइनली अब वो इंतजार खत्म होने वाली हैं। जी हां बिलकुल सही सुना आपने आलिया और रणबीर की शादी की तारीख पक्की कर दी गयी हैं। 
1649155908 688312 ranbir kapoor alia bhatt
इस डेट को होगी आलिया रणबीर की शादी 
दरसअल सूत्रों के हवाले से ये खबर आई हैं की आलिया और रणबीर इसी महीने में 13-17 अप्रैल की बीच शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।  हालांकि की इस शादी की डेट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी हैं। क्यों की इस टॉपिक पर ना तो आलिया रणबीर ने अभी कुछ खुलकर कहा हैं नहीं किसी परिवार वालों ने इस पर अपना बयान दिया हैं।  लेकिन खबर ये भी आ रही हैं की आलिया रणबीर के परिवार वालों ने इस डेट के अपने सारे काम को भी पोसपोंड कर दिया हैं। ताकि वो शादी में शिरकत कर सके। 
1649156046 1648631910 alia
सब्यसाची और मनीष मल्होत्रा के कपडे पहनेंगीं आलिया 
वही शादी को लेकर अब खबरे ये भी आ रही हैं इन 13-17 अप्रैल के बिच ही शादी  की सारी रश्मों को निपटाया जाएगा। जहा मेहंदी,संगीत और हल्दी से लेकर हर एक रश्म की तैयारियां जोरो-शोरो से की जा रही हैं।  वही आलिया ने अपना वीडिंग ड्रेस भी तैयार कर लिया हैं। दरसल फैशन इंडस्ट्री के सबसे बड़े और दिग्गज फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची और मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइन किए हुए कपडे आलिया अपने सबसे स्पेशल डे यानी अपने वीडिंग पर पहनने वाली हैं..वही खबरे ये भी आ रही की इसी महीने के अंत में आलिया और रणबीर अपने बॉलीवुड इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी देने वाले हैं। 
1649155888 alia bhatt is married with ranbir kapoor says big thing
शादी की तारीख सुन फैंस के चेहरे पर दिखी ख़ुशी 
वही आलिया  और रणबीर की शादी की खबरे सुनकर उनके फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं हैं।  आलिया और रणबीर के फंस उन्हें अभी से बधाई देना शुरू कर दिया हैं।  वही कुछ फैंस का तो कहना हैं की आखिकार अब हम इन दोनों को दूल्हा दुल्हन बनते देखेंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।