आलिया-रणबीर को मिला स्पेशल वेडिंग गिफ्ट, दुल्हन की बहन पूजा भट्ट ने दिया ऐसा रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आलिया-रणबीर को मिला स्पेशल वेडिंग गिफ्ट, दुल्हन की बहन पूजा भट्ट ने दिया ऐसा रिएक्शन

ऐसे में आलिया-रणबीर का एनिमल लव देखकर एनिमल राहत एनजीओ ने इस नवविवाहित जोड़े को एक खास उपहार

बॉलीवुड के पावर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
इस कपल ने अपनी शादी को बड़ी ही सादगी से अंजाम दिया है जिसे देखकर अभी तक सब
हैरान है। आलिया-रणबीर दोनों ही एनिमल लवर्स हैं और इसी वजह से रणबीर ने अपनी बारात
के लिए घोड़े का यूज नहीं किया था।

1650092032 278451860 1379416399237258 649270736047423071 n

ऐसे में दोनों का एनिमल लव देखकर एनिमल राहत एनजीओ ने इस नवविवाहित जोड़े को
एक खास उपहार दिया है। एनजीओ के इस स्पेशल गिफ्ट का दुल्हन की बहन पूजा भट्ट ने स्वागत
किया है। इस खूबसूरत जोड़े को मिलने वाले इस अनोखे वेडिंग गिफ्ट पर सबकी नजरें टिक
गई हैं।

1650092510 240537628 3126321664312190 7283724314333400344 n

वैसे तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को कई तरह के वेडिंग गिफ्ट मिले हैं, लेकिन
एनिमल राहत एनजीओ का तोहफा अब तक का सबसे बेस्ट गिफ्ट होने वाला है। दरअसल,
एनिमल वेलफेयर एनजीओ ने एक घोड़ा और घोड़ी की अविभाज्य जोड़ी को आलिया-रणबीर
का नाम दिया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों घोड़ों को अलग-अलग जगहों से रेस्क्यू
किया गया था।

एनिमल राहत एक एनजीओ है जो घोड़ों के लिए मुफ्त सहायता प्रदान करता है जो
गाड़ियां खींचते हैं या शादियों में उपयोग किए जाते हैं। घोड़ों के अलावा गधे और
बैलों को भी एनजीओ द्वारा हेल्प की जाती है। राहत के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ
नरेश उप्रेती ने बताया कि
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपने बड़े दिन को
हॉर्स-फ्री रखना चुना।

1650092319 278545903 872987680764700 4383873006673156693 n

उन्होंने आगे कहा कि एक शादी किसी के
लिए भी एक आदर्श अवसर है
, एक शादी एक नई शुरुआत का प्रतिनिधित्व करती है और चूंकि इन घोड़ों की एक नई शुरुआत हुई है, एनिमल राहत ने सोचा कि उनका नया जीवन आलिया
भट्ट और रणबीर कपूर की एक साथ पति और पत्नी की यात्रा की शुरुआत को चिह्नित करने
का सही तरीका होगा।’

एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एनजीओ की पोस्ट को रिपोस्ट करते
हुए उनके इस स्पेशल गिफ्ट की तारीफ की हैं। पूजा ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा-
ये बिल्कुल कमाल है!’ आलिया बहन पूजा की ही तरह उनकी मां सोनी राजदान
ने भी इस पोस्ट को रिपोस्ट किया है।

1650092386 111111111

रणबीर और आलिया की शादी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है,
रणबीर और आलिया की फैमली एक के बाद एक शादी की अनसीन फोटोज इंटरनेट पर पोस्ट कर
रहे हैं, बता दे कि अपनी शादी में एक्ट्रेस ने ऑफ व्हाइट लहंगा पहना था जिसमें वो
किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी वहीं रणबीर भी व्हाइट शेरवानी में किसी शहजादे जैसे
लग रहे थे।
 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।