Alia Flaunts Baby Bump: ‘डार्लिंग्स’ के प्रमोशन में बेबी बंप को फ्लांट करते नजर आई मॉम टू बी आलिया भट्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Alia Flaunts Baby Bump: ‘डार्लिंग्स’ के प्रमोशन में बेबी बंप को फ्लांट करते नजर आई मॉम टू बी आलिया भट्ट

अब आलिया अपनी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के प्रमोशन में बिजी हो गई है। डार्लिंग्स के प्रमोशनल इवेंट से आलिया

बॉलीवुड की डार्लिंग आलिया
भट्ट इन दिनों पति संग अपने प्रेगनेंसी फेज को एंज्वाय कर रही है। आलिया अपने क्रश
रणबीर से इसी साल अप्रैल में शादी रचाई। शादी के दो महीने बाद ही एक्ट्रेस ने अपनी
प्रेगनेंसी की खबर साझा की थी। प्रेगनेंसी की खबर आने के बाद से ही आलिया टॉक ऑफ द
टाउन बनी हुई है। आलिया भट्ट अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी काफी एक्टिव है। हाल
ही में एक्ट्रेस अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘हार्ट ऑफ द स्टोन’ की शूटिंग पूरी करके
कुछ हफ्ते पहले ही मुंबई लौटी है। अब आलिया अपनी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के प्रमोशन में
बिजी हो गई है। ‘डार्लिंग्स’ के प्रमोशनल इवेंट से आलिया की एक तस्वीर वायरल हो रही
है। तस्वीर में आलिया बेबी बंप के साथ दिखाई दे रही हैं।

Alia Bhatt-Starrer 'Darlings' To Stream On Netflix, Release Date Announced

बेबी बंप फ्लांट की
आलिया-

Alia Bhatt Radiates Pregnancy Glow as She Promotes Darlings With Shefali  Shah, Vijay Varma

आलिया फिल्म ‘डार्लिंग्स’ से
ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू कर रही है। इसके साथ ही आलिया इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर
भी हैं। इसलिए आलिया इस फिल्म का प्रमोशन प्रेगनेंसी में भी कर रही हैं। इवेंट से
आलिया की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो में आलिया का क्यूट सा बेबी बंप
दिख रहा है। फोटो में आलिया संग शेफाली शाह और विजय वर्मा भी नजर आ रहे हैं। आपको
बता दें कि फिल्म में  शेफाली आलिया की मां
के किरदार में दिखाई देंगी और विजय उनके पति के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का
ट्रेलर आलिया के फैंस को खूब पसंद आया। ‘डार्लिंग्स’ 5 अगस्त को नेटफिक्स पर रिलीज
होगी।

82 हजार की ड्रेस में दिखी
आलिया-

Alia Bhatt's Darlings First Review: '5 स्टार फिल्म है, मिस न करें', Karan  Johar ने डार्लिंग को बताया सॉलिड मूवी - Alia Bhatt's films Darlings first  review out Karan Johar give 5

वायरल फोटो में आलिया के
क्यूट बेबी बंप के साथ ही उनके चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो साफ दिखाई दे रहा है।
एक्ट्रेस ने इस दौरान पेस्टल कलर की प्रिंटेड
मिनी ड्रेस पहनी है
, जिसमें वह हमेशा
की तरह खूबसूरत लग रही है। आलिया ने अपने लुक को नेचुरल रखा है और बालों को ओपन
किया हुआ है। तस्वीरों में आलिया अपने को-स्टार संग मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक
, आलिया की यह
ड्रेस उनकी पसंदीदा ब्रांड
ज़िम्मरमैन
की है, जिसकी कीमत लगभग 82000 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।