कूल मॉम बनकर आलिया जल्द रिवील कर सकती हैं राहा की तस्वीर,बेटी के साथ वेकेशन पर जा सकते है कपल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कूल मॉम बनकर आलिया जल्द रिवील कर सकती हैं राहा की तस्वीर,बेटी के साथ वेकेशन पर जा सकते है कपल

बॉलीवुड के पावरफुल कपल कहे जाने वाले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ

बॉलीवुड के पावरफुल कपल कहे जाने वाले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल जब से आलिया ने बेटी को जन्म दिया हैं तब से एक्ट्रेस आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं। दरअसल हाल ही में आलिया ने अपनी बेटी का नाम रिवील किया हैं। दोनों ने बड़े ही यूनिक अंदाज में रणबीर-आलिया ने अपनी बेटी के नाम की घोषणा की थी। उन्होंने बैकग्राउंड में फुटबॉल क्लब बार्सिलोना की जर्सी फ्रेम करवाई थी, जिसकी टी-शर्ट पर उनकी बेटी ‘राहा कपूर’ का नाम लिखा हुआ था। वही अब नाम के साथ-साथ खबर ऐसी भी सामने आ रही हैं की दोनों अपनी बेटी की फेस भी सबके सामने रिवील करेंगे।
1669627753 310710919 630429738545145 160202419253975932 n
दरअसल उड़ती-उड़ती खबरे ऐसी सामने आ रही है की आलिया भट्ट अपनी बेटी की अनुष्का और विराट की तरह ‘नो फोटो पॉलिसी’ नहीं अपनाने वाले हैं। बल्कि अपनी ननद करीना कपूर की तरह अपनी बेटी को लेकर शांत और चिल मॉम बनने की कोशिश कर रही हैं और वह पैपराजी द्वारा बेटी की फोटो खींचे जाने को लेकर बिलकुल भी नहीं घबरा रही हैं। उन्होंने माइंड में इस बात को पूरी तरह से क्लियर किया हुआ है कि वह भले ही अपनी अपनी बेटी को कितना भी प्रोटेक्ट कर लें, लेकिन किसी न किसी दिन उनकी पिक्चर सामने आने वाली है। 
1669627765 316584578 678808860346371 1668045663650170405 n
वही सूत्रों की माने तो करीबी सूत्र की मानें तो आलिया-रणबीर जल्द ही बेटी के साथ मिनी वेकेशन पर जा सकते हैं। इस दौरान वो नहीं चाहेंगे कि उनकी बेटी का फेस करीब 6 महीने तक न रिवील हो, लेकिन इसके बाद आलिया खुद राहा की फोटोज शेयर करेंगी।आलिया ने 6 नवम्बर को अपनी बेटी को जन्म दिया था। जिसकी बाद फैंस और आलिया के करीबी भी उनकी बेटी की एक झलक पाने के लिए काफी बेताब दिख रहे हैं। 
1669627782 316121829 537069661239896 2900881286301546612 n
5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 14 अप्रैल 2022 को आखिरकार रणबीर और आलिया ने शादी कर ली थी। दोनों ने बड़े ही सिंपल और सादगी से अपने घर पर ही शादी रचा ली थी। 
1669627798 278341646 378771534261119 128932824256919951 n
वही इनके शादी में सिर्फ घरवालें ही मौजूद थे। वही अब आलिया कब अपनी बेटी की पहली झलक दिखाती है ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।