सफेद साड़ी में Alia Bhatt का अप्सरा अवतार, हर फोटो में बसी है खूबसूरती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सफेद साड़ी में Alia Bhatt का अप्सरा अवतार, हर फोटो में बसी है खूबसूरती

aliaabhatt17341138533522324759244068427259925762

हाल ही में कपूर फैमिली ने राज कपूर की 100वीं जयंती का जश्न काफी धूमधाम के साथ मना रही है।

aliaabhatt17341138533522324759185312823259925762

इस दौरान रणबीर कपूर, नीतू, रिद्धिमा कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर समेत कई हिंदी सिनेमा की कई बड़ी हस्तियां रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते नजर आएं।

aliaabhatt17341138533522324759084668574259925762

इस दौरान आलिया सफेद साड़ी में अपना जलवा बिखेरती नजर आईं, जिसकी ढेर सारी फोटो-वीडियो भी वायरल हो रही है।

aliaabhatt17341138533522324759084780329259925762

एक्ट्रेस रेड एंड ब्लू फ्लावर प्रिंट सफेद साड़ी में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी।

aliaabhatt17341138533522324759084620327259925762

उन्होंने अपने इस लुक की शानदार तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं, जिनमें वो हाथ में सफेद गुलाब पकड़े कैमरा की ओर पोज देती नजर आ रही हैं।

aliaabhatt17341138533522324759201981853259925762

फोटो में आलिया भट्ट सफेद रंग की फ्लोरल प्रिंट साड़ी में बहुत प्यारी लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को पर्ल नेकपीस के साथ स्टाइलिश बनाया है।

aliaabhatt 1734113853 3522324759084668574 259925762

इसके साथ ही वो लाइट मेकअप के साथ खुले बालों में बला की खूबसूरत लग रही हैं। उनका ये लुक ऐसा है कि कोई एक नजर उनको देख ले तो बस देखता ही रह जाए।

aliaabhatt 1734113853 3522324759084620327 259925762

आलिया अक्सर ही अपने स्टाइल से सबका ध्यान खींचती हैं, लेकिन ये अंदाज उनके फैंस को बेहद ज्यादा पसंद आ रहा है।

aliaabhatt17341138533522324759201981853259925762

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।