रॉयल ब्लू सूट में Alia Bhatt ने ढाया कहर, दुपट्टे से ढककर लोगों की नजरों से बचाया बेबी बंप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रॉयल ब्लू सूट में Alia Bhatt ने ढाया कहर, दुपट्टे से ढककर लोगों की नजरों से बचाया बेबी बंप

आलिया के चेहरे पर प्रेंगनेसी ग्लो साफ देखा जा सकता है। हाल ही में आलिया ने एक वीडियो

आलिया भट्ट इन दिनों
अपनी अपकमिंग फिल्म
ब्रह्मास्त्र से भी ज्यादा अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई
है। आलिया जल्द ही मां बनने वाली है, लेकिन ऐसे में वो घर पर आराम करने की बजाय
काम करते हुए अपने प्रेगनेंसी पीरियड को जमकर एंजॉय कर रही है। आलिया के चेहरे पर
प्रेंगनेसी ग्लो साफ देखा जा सकता है। हाल ही में आलिया ने एक वीडियो फोटोशूट कराय़ा
जिसमें हमेशा की तरह आलिया लोगों के दिलों पर कहर ढा रही थी। साथ ही तस्वीरों में नजर आते बेबी बंप को भी बड़ी ही बखूबी से लोगों की नजरों से बचाती दिख रही है।

1658824469 295729082 114844691297877 3252185553544946058 n

आलिया भट्ट ने हाल
ही पैपराजी से मिलकर एक वीडियो फोटोशूट करवाया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हो रही है। रॉयल ब्लू कलर के फ्लॉवर पैटर्न वाले सूट में आलिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही
थी। इस दौरान आलिया भट्ट अपने बेबी बंप को लोगों की नजरों से बड़ी ही बखूबी बचाती नजर
आई । आलिया ने सूट के साथ दुपट्टा कैरी किया हुआ था, जिसके
सहारे आलिया लोगों की नजरों से अपने बेबी बंप को बचाती दिखी।

इंस्टाग्राम पर
आलिया के इस फोटोशूट का वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें वह पहले तो खुद से ही
पूछती है, कि फोटो के लिए कहां खड़ी हो जाऊ। उसके बाद आलिया तस्वीरें खिंचवाने
के लिए ऐसी जगह चली जाती है, जहां बहुत सारे प्लांट्स लगे हुए थे। आलिया ने अपनी कई लोकेशन को बदल बदल कर एक से बढ़कर पोज पैपराजी को दिए और बहुत खुश होकर
तस्वीरें खिंचवाईं। आलिया के इस वीडियो पर फैंस भी जमकर अपना प्यार लुटा रहे है।

1658823491 290328972 3315794858667952 1918809102822164566 n


आलिया भट्ट और
रणबीर कपूर जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले है। दोनों ने इसी साल अपने
परिवार वालों और करीबी दोस्तों के बीच शादी की थी। शादी के कुछ ही महीने बाद आलिया
ने अपने प्रेंगनेसी अनाउंस कर दी थी। आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर
लोगों को उनके प्रेगनेंट होने की जानकारी दी थी। आलिया के मां बनने की खबर ने
दोनों परिवारों की खुशी को दोगना कर दिया।

1658823530 284077409 3054891971490306 1809581677599180881 n


आलिया के अपकमिंग
प्रोजेक्ट की बात करें तो, आलिया जल्द ही अपने पति रणबीर कपूर के साथ फिल्म
ब्रह्मास्त्र में बड़े पर्दे
पर नजर आने वाली है । यह फिल्म 9 सिंतबर को रिलीज होने वाली है। रियल लाइफ में जल्द
मम्मी पापा बनने वाले कपल को सिल्वर स्क्रीन पर देखने का फैंस बेस्रबी से इंतजार
कर रहे है। इसके साथ ही आलिया एक्टर रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘ऱॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी नजर आने वाली है। 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।