ग्रैमी अवॉर्ड विनर एलन वॉकर के साथ स्टेज शेयर करेंगी Alia Bhatt, जानें और क्या होगा खास Alia Bhatt Will Share The Stage With Grammy Award Winner Alan Walker, Know What Else Will Be Special
Girl in a jacket

ग्रैमी अवॉर्ड विनर एलन वॉकर के साथ स्टेज शेयर करेंगी Alia Bhatt, जानें और क्या होगा खास

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी गायकी और एक्टिंग के हुनर ​​से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। एक्ट्रेस अब अपने हुनर ​​को और निखारने के लिए तैयार हैं। वह वॉकर वर्ल्ड इंडिया टूर में ग्रैमी अवॉर्ड विजेता एलन वॉकर के साथ स्टेज शेयर करती नजर आएंगी। यह पहला मौका होगा जब ये दोनों दिग्गज सितारे एक साथ नजर आएंगे।

  • एलन वॉकर के साथ स्टेज शेयर करेंगी आलिया भट्ट
  • वॉकर वर्ल्ड इंडिया टूर में देंगी परफॉर्मेंस

aliaabhatt 1727266746 3464887056781282613 259925762

आलिया भट्ट के चाहने वाले, तैयार हो जाइए! बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक आलिया भट्ट एलन वॉकर के सबसे बहुप्रतीक्षित ‘वॉकर वर्ल्ड इंडिया टूर’ में जादू बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह इवेंट सिर्फ़ एक म्यूज़िक इवेंट नहीं है। यह एक अविस्मरणीय अनुभव होने वाला है।

alanwalkermusic 1727877173 3470007692129398721 667249073

एलन वॉकर के साथ जादू बिखेरेंगी आलिया

आलिया अपने वॉकर वर्ल्ड इंडिया टूर में एलन वॉकर के साथ मंच साझा करेंगी। ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलन और आलिया की परफॉर्मेंस में बॉलीवुड और हिप हॉप म्यूजिक का मिश्रण होगा। इस खबर के सामने आने के बाद एक्ट्रेस के फैंस काफी खुश हैं। वे आलिया को एलन के साथ स्टेज शेयर करते देखने के लिए उत्सुक हैं। आलिया भट्ट एक लीडिंग ग्लोबल आइकन हैं। बॉलीवुड के साथ-साथ वे हॉलीवुड प्रोजेक्ट (हार्ट ऑफ स्टोन) में भी नजर आ चुकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, एलन के साथ आलिया की परफॉर्मेंस में क्रॉस कल्चरल कोलैबोरेशन देखने को मिलेगा। यानी भारतीय और वेस्टर्न दोनों म्यूजिक का संगम होगा।

aliaabhatt 1727762816 3469048396108726447 259925762

आलिया की आगामी फिल्में

बी-टाउन की इस खूबसूरत स्टार के वर्क फ्रंट की बात करें तो फैंस उन्हें वेदांग रैना के साथ ‘जिगरा’ में देखेंगे। यह फिल्म 11 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पास एक स्पाई थ्रिलर फिल्म भी है, जिसमें वह शरवरी वाघ के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इन दो फिल्मों के अलावा आलिया के पास ‘अल्फा’ और संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ भी है। फिल्म अल्फा के दिसंबर 2025 में रिलीज होने की बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।