Mahesh Babu स्टारर SS Rajamouli की फिल्म में नहीं नजर आएंगी Alia Bhatt, इस टॉप एक्ट्रेस को मिला ऑफर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mahesh Babu स्टारर SS Rajamouli की फिल्म में नहीं नजर आएंगी Alia Bhatt, इस टॉप एक्ट्रेस को मिला ऑफर

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू स्टारर निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म में अदाकारा आलिया भट्ट नहीं, बल्कि अब बॉलीवुड

आलिया भट्ट इन दिनों
अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र की सफलता का जश्न मना रही हैं। रणबीर कपूर संग आलिया की
पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फैंस को ब्रह्मास्त्र काफी पसंद आई
है और फिल्म ने लगातार बॉक्स ऑफिस पर धुंआदार कमाई कर रही हैं। इस फिल्म मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन अहम किरदार में नजर आएं है।

Pregnant Alia Bhatt flaunts baby bump in Rs 4k bodycon dress at Brahmastra  screening - Lifestyle News

इसी बीच खबर आई थी कि
आरआरआर फेम निर्देशक एस एस राजामौली साउथ सुपरस्टार महेश बाबू स्टारर अपकमिंग
फिल्म में आलिया को कास्ट करने वाले हैं। मगर अब महेश बाबू की आगामी फिल्म का नया
अपडेट सामने आया है जिसके मुताबिक आलिया नहीं बल्कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस इस
फिल्म में नजर आएंगी।

Baseless rumour: No, Alia did not unfollow Rajamouli on Instagram

सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों अपनी अनाम फिल्म एसएसएमबी 28 में बिजी हैं। जिसे
निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके बाद सुपरस्टार महेश बाबू
अगली फिल्म बाहुबली निर्देशक एसएस राजामौली के साथ लेकर आने की तैयारी में हैं।
बाहुबली और आरआरआर के बाद निर्देशक एसएस राजामौली की इस फिल्म को लेकर अभी से ही
खासा बज है। फिल्म में महेश बाबू के अपोजिट कौन-सी एक्ट्रेस नजर आएंगी। इसे लेकर
काफी कयास लगाए जा रहा हैं। बीतों दिनों खबर थी कि इस फिल्म आलिया भट्ट लीड रोल
में नजर आएंगी।

SSMB 28 (2023) - IMDb

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार महेश बाबू के साथ इस फिल्म के लिए
मेकर्स ने एक लीडिंग बॉलीवुड एक्ट्रेस को अप्रोच किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक
महेश बाबू की इस फिल्म के लिए मेकर्स ने अदाकारा दीपिका पादुकोण को अप्रोच किया है।
अगर सब सही रहता है तो दीपिका और महेश बाबू की फ्रेश जोड़ी दर्शकों को बिग स्क्रीन
पर देखने को मिलेगी। इससे पहले महेश बाबू और दीपिका पादुकोण ने कभी साथ स्क्रीन
स्पेस शेयर नहीं किया है।

Deepika Padukone, Salman Khan, Ranveer Singh and more Bollywood celebs  swear by these lucky charms

वैसे बता दें कि दीपिका पादुकोण फिलहाल बाहुबली फेम प्रभास के साथ पैन इंडिया
फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग कर रही हैं। दीपिका और प्रभास पहली बार बिग स्क्रीन
पर साथ नजर आएंगे। इस फिल्म दिशा पाटनी, अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में है। इसके
अलावा दीपिका शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान, ऋतिक रोशन के साथ फाइटर में दिखाई देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।