Cannes 2025 में नहीं दिखेंगी Alia Bhatt , फैंस को लगा झटका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Cannes 2025 में नहीं दिखेंगी Alia Bhatt , फैंस को लगा झटका

भारत-पाक तनाव के कारण Alia Bhatt ने Cannes से बनाई दूरी

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का भव्य आगाज़ हो चुका है, जहां आलिया भट्ट ने भारत-पाक तनाव के चलते रेड कारपेट से दूरी बना ली। आलिया के इस कदम को सोशल मीडिया पर एक जिम्मेदार और संवेदनशील कलाकार के रूप में सराहा जा रहा है।

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 ( Cannes Film Festival 2025 ) का भव्य आगाज़ हो चुका है और दुनियाभर की निगाहें इस प्रतिष्ठित इवेंट पर टिकी हुई हैं। इस साल बॉलीवुड की सुपरस्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के कान्स डेब्यू की चर्चा ज़ोरों पर थी, लेकिन उन्होंने ऐन मौके पर इसमें शामिल न होने का फैसला लिया। बताया जा रहा है कि भारत-पाक तनाव के चलते आलिया ने यह कदम उठाया और देश के साथ एकजुटता दिखाने के लिए रेड कारपेट से दूरी बना ली। इस फैसले से उनके फैंस भले निराश हों, लेकिन सोशल मीडिया पर आलिया (Alia) को एक जिम्मेदार और संवेदनशील कलाकार के रूप में सराहा जा रहा है। हालांकि, कान्स 2025 में अन्य सितारे भारत का प्रतिनिधित्व करते नज़र आएंगे। आलिया का यह कदम यह दिखाता है कि असली स्टारडम केवल ग्लैमर में नहीं, बल्कि ज़िम्मेदारी निभाने में होता है।

Alia Bhatt

आलिया भट्ट का डेब्यू – अधूरा सपना

इस साल फैंस को सबसे ज्यादा जिस चीज़ का इंतज़ार था, वो था आलिया भट्ट(Alia Bhatt) का कान्स डेब्यू। पहली बार आलिया को रेड कारपेट ( Red Carpet) पर देखने की उम्मीद थी, क्योंकि वे लोरियल की ब्रांड एंबेसडर के रूप में इस समारोह का हिस्सा बनने जा रही थीं। लेकिन ऐन मौके पर एक्ट्रेस ने कान्स में शामिल न होने का बड़ा फैसला लिया।

Alia Bhatt

भारत-पाक तनाव के कारण लिया फैसला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच जारी राजनीतिक तनाव के चलते आलिया भट्ट ने देश के साथ एकजुटता दिखाते हुए कान्स फेस्टिवल( Cannes Film Festival ) में नहीं जाने का फैसला लिया। उनका मानना है कि ऐसे समय में ग्लोबल रेड कारपेट पर दिखना उचित नहीं होगा। यह फैसला आलिया के देशप्रेम और संवेदनशीलता को दर्शाता है।

Alia Bhatt

फैंस का मिला समर्थन

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर फैंस का मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिला। हालांकि, ज़्यादातर फैंस ने उनके इस फैसले की सराहना की है। लोगों का कहना है कि आलिया ने ग्लैमर और फेम से ऊपर उठकर देश के हित में सही निर्णय लिया।

Sitaare Zameen Par Trailer : कोच बनकर लौटे Aamir Khan, दिव्यांग बच्चों को बनाया चैंपियन

Alia - Aishwarya

बॉलीवुड के सितारे कान्स में चमकने को तैयार

आलिया (Alia Bhatt) की अनुपस्थिति के बावजूद, कई अन्य भारतीय कलाकार कान्स 2025 (Cannes Film Festival 2025 ) में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan )हर साल की तरह इस बार भी रेड कारपेट (Red Carpet) पर नज़र आएंगी, जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor)और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) इस साल अपना कान्स डेब्यू कर सकते हैं। इनके अलावा नितांशी गोयल (Nitanshi Goel), विशाल जेठवा ( Vishal Jethwa), उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela), पायल कपाड़िया (Payal Kapadia), जैकलीन फर्नांडिज़ (Jacqueline Fernandez), और अन्य सितारे भी कान्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Alia  Bhatt

एक सशक्त और संवेदनशील निर्णय

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का कान्स ( Cannes Film Festival ) में न जाने का फैसला यह दिखाता है कि स्टारडम सिर्फ चमकने का नाम नहीं, बल्कि जिम्मेदारी निभाने का भी है। ऐसे समय में जब ग्लैमर हावी रहता है, आलिया (Alia Bhatt) का यह कदम उन्हें एक सचेत और देशभक्त कलाकार की छवि में स्थापित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।