दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने हीरो को ढूंढती नजर आईं आलिया भट्ट,वीडियो हुई वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने हीरो को ढूंढती नजर आईं आलिया भट्ट,वीडियो हुई वायरल

अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग में बिजी हैं।

अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग में बिजी हैं। जिसके लिए वह दिल्ली में आईं हुई हैं और उन्होंने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फिल्म के एक शेड्यूल भी शूट किया। जिसके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें आलिया भीड़ के बीच में एयरपोर्ट पर भागती हुई नजर आ रही हैं। तो कैसे शूट  कर रही आलिया अपने मूवी को जानते हैं इस रिपोर्ट में।  
दिल्ली एयरपोर्ट पर शूटिंग के वीडियो हुए वायरल 
दरसअल रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फिल्म के एक शेड्यूल  की  एक शूट चल रही थी। वही इस दौरान शूटिंग को देखने के लिए वहां पर कई लोग इकठ्ठा हो गए। जिन्होंने आलिया के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए हैं। वही इन वीडियो में आलिया ब्लैक पैंट, ब्लैक शर्ट और ब्लैक जैकेट में नजर आ रही हैं। जिसे देखकर ऐसा लग रहा कि वह ठंडियों के सीन की शूटिंग कर रही हैं। वह एयरपोर्ट के टर्मिनल से बैग के साथ भागती हुई दिखी और किसी को ढूंढती हुई नजर आईं। वही इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर कारन जौहर भी एयरपोर्ट  पर आलिया के साथ और पुरे टीम के साथ नजर आए। 


फिल्म की कई तस्वीरें हुई हैं वायरल 
वही आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले भी सोशल मीडिया पर रॉकी और रानी के दिल्ली स्थित सेट को शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें वायरल हुईं थी, जिनमें आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और करण जौहर कुतुब मीनार इलाके में अपने शॉर्ट्स को फिल्मातें दिखे थे।
1651559454 karan johar alia bhatt ranveer singh main
करण जौहर ने की फिल्म की रिलीज़ डेट की ऐलान 
वही हाल ही में करण जौहर ने आलिया और रणवीर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी और फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की थी। जहा करण ने कैप्शन लिखा था,”सो मच जोश एंड जज्बाती जवानी,प्रीतम की धमाकेदार धुन भी है सुनानी,गरम धर्म का स्वैग तो देखो! बस हमारी पंसदीदा जया जी की तस्वीर मत खींचो।अब उनकी बेशुमार तारीफ करनी है लाजमी, द वन एंड ओनली शबाना आज़मी! और फिर गुची में लिपटा रणवीर एज रॉकी, इश्क के घोड़े पर सवार जैसे एक आशिक जॉकी! बॉक्स ऑफिस की महारानी हमारी आलिया रानी,क्या फिर बनेगी दुल्हिनया इस कहानी में?”इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा था, “इन सबका करें आप इंतजार, हम जल्द आ रहे हैं आपका इश्क वाला लव जीतने। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 10 फरवरी, 2023।”

वही करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने लिखा है। इस फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।