Rekha को देखते ही कुछ यूँ अपने जज़्बात बयान करती नज़र आयी Alia Bhatt, फिर इस इवेंट में साथ आई नज़र! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rekha को देखते ही कुछ यूँ अपने जज़्बात बयान करती नज़र आयी Alia Bhatt, फिर इस इवेंट में साथ आई नज़र!

बॉलीवुड जगत की दो हसीं अभिनेत्रियां जो पूरे फिल्मी जगत में अपने कमाल अभिनय प्रदर्शन के लिए फेमस

बॉलीवुड की ऐसी दो अदाकाराएं जिन्होंने अपने कमाल अभिनय प्रदर्शन से फिल्मी दुनिया को ना जाने कितनी बेहतरीन फिल्मो से सराहा हैं। जी हाँ…! हम बात कर रहे हैं दिग्गज अभिनेत्री रेखा और बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट की जो हाल ही में एक इवेंट के दौरान साथ नज़र आयी। रेखा हाल ही में हुए एक अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंची जहाँ आलिया से उनकी मुलाकात हुई। 
1676961666 untitled project (5)
जैसे ही रेखा जी के शिरकत की खबर एक्ट्रेस आलिया भट्ट को मिली तो एक्ट्रेस बिना कोई देरी किए तुरंत रेखा के पास जा पहुंचीं और उन्हें कसकर गले लगा लिया। इस बीच रेखा आलिया के कानों में कुछ बोलती हुई भी दिखायी दी, वहीं आलिया ने भी रेखा संग काफी बातचीत की और साथ ही फोटोज सेशन भी कराया। इसके बाद रेखा और आलिया दोनों अभिनेत्रियां एक दूसरे का हाथ पकड़े इवेंट पर साथ ही पहुंचीं।
फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया वीडियो 
1676961401 untitled project (3)
जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया गया वैसे ही फैंस ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। रेखा को यूँ गले लगाते हुए आलिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर पसंद किया जा रहा है। बता दे कि एवरग्रीन ब्यूटी रेखा ने इस दौरान गोल्डन बॉर्डर-क्रीम कलर की शाइनी कांजीवरम साड़ी पहनी थी और बालों में गजरा लगाया हुआ था। वहीं ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ एक्ट्रेस आलिया ने भी क्रीम ऑर्गेंजा साड़ी केरी की हुई थी जिसमे दोनो ही अदाकाराएं काफी सुन्दर लग रही थी। 
रेखा की मौजूदगी पता चलते ही मिलने पहुंची आलिया 

बता दें, की ये वीडियो सिर्फ इन दो अदाकारों की पॉपुलैरिटी के लिए ही नहीं बल्कि इनके एक-दूसरे के प्यार को लेकर भी काफी वायरल हो रहा हैं। आलिया भट्ट और रेखा मुंबई में हुए ‘दादा साहेब फाल्के अवार्ड'(Dadasaheb Phalke Award) में पहुंची थीं और यहीं इस इवेंट में दोनों की मुलाकात हुई। वीडियो में सुना जा सकता है कि आलिया जैसे ही अपनी कार से उतरी हैं पीछे से आवाज आती है कि- “रेखा जी भी आई हुई हैं..” जिसके बाद बस फिर आलिया के कदम रेखा की तरफ तेजी से चलने लगते हैं। 
फैंस को आलिया और रेखा का ये मिलना काफी पसंद आ रहा है, ऐसे में इस वीडियो के कमेंट सेक्शन पर रेखा और आलिया के बीच इस प्यार और इज़्ज़त की ढेरों तारीफें हो रही हैं। रेखा के इस शाही अंदाज और आलिया के सोबर स्टाइल को साथ में देख कर फैंस कह रहे हैं- “दो खूबसूरत शख्सियत एक फ्रेम में.”
आलिया का वर्क फ्रंट 
1676961857 332019315 1295075374376992 8778245356448264696 n
बात करे अदाकारा के वर्क फ्रंट कि तो, आलिया भट्ट इन दिनों अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं वह बेटी रहा संग कुछ मम्मा डॉटर टाइम स्पेंट करने में व्यस्त हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर वह अपने काम को लेकर भी काफी एक्टिव हो गई हैं। आए दिन आलिया इवेंट्स और फ्रेंड्स की पार्टी-गेटटुगेदर में नजर आती रहती हैं। हाल ही में अरमान जैन औऱ अनीसा मल्होत्रा के एक फंक्शन में आलिया को स्पॉट भी किया गया था, जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी पहुंची थीं। इस दौरान आलिया की सास नीतू कपूर भी इस फंक्शन में शामिल हुई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।