बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के देशभर में करोड़ो फैंस हैं। आलिया भट्ट की दमदार एक्टिंग देख सभी लोग उनकी तारीफों के पुल बांधते हैं। आलिया की जब भी कोई नई फिल्म आती है तो रिलीज़ से पहले ही लोगों को पता होता है कि वो फिल्म तो हिट ही जाएगी। दरअसल, उनकी एक्टिंग होती ही इतनी पावरफुल है कि ऑडियंस पर उसका इम्पैक्ट ज़रूर पड़ता है। हर फिल्म के साथ आलिया भट्ट की पॉपुलैरिटी और फैन फोल्लोविंग बस बढ़ती चली जाती है। ऐसे में उनकी पर्सनल लाइफ में भी फैंस को काफी इंटरेस्ट रहता है।
हाल ही में आलिया भट्ट की ज़िन्दगी में कई बड़े बदलाव आए। पहले तो उन्होंने अपने ड्रीम बॉय रणबीर कपूर से शादी कर ली और फिर कुछ महीनों बाद ही अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान कर दिया। आपको बता दें, जबसे उन्होंने अपनी बेटी राहा को जन्म दिया है वो सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। फैंस राहा की झलक पाने के लिए बेताब बैठे हैं। हालांकि, एक्ट्रेस इस बात का पूरा ख्याल रखती हैं कि राहा की कोई तस्वीर कही लीक न हो जाए। अपनी बेटी की प्राइवेसी का ख्याल रखती हुई इस न्यू मॉम ने अब कुछ ऐसा खुलासा किया है जिसके बाद आप भी हैरान रह जाएंगे।
आपको बता दें, इन दिनों आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के प्रमोशन में बिजी हैं। ऐसे में उन्होंने हाल ही में मीडिया से बातचीत में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी भी कई बातें शेयर कीं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी राहा के करियर प्लान का भी खुलासा कर दिया। वैसे तो नन्ही राहा अभी सिर्फ 8 महीने की हैं, लेकिन आलिया ने अभी से अपनी बेटी के करियर की प्लानिंग कर ली है। वैसे तो फिल्म स्टार्स के बच्चे हमेशा फिल्मी दुनिया में ही एंट्री लेते हैं। मगर, आलिया भट्ट के मुताबिक, उनकी बेटी राहा के लिए वो कुछ अलग ही प्लान कर रही हैं।
आपको बता दें, आलिया भट्ट का कहना है कि उनकी बेटी राहा बड़े होकर एक्ट्रेस नहीं बनेगी। लेकिन अगर राहा एक्ट्रेस नहीं बनी तो आखिर वो क्या बनेंगी। तो इस सवाल का जवाब भी एक्ट्रेस ने दे दिया है। आलिया भट्ट ने रिवील किया है कि राहा बड़े होकर साइंटिस्ट बनेगी। आलिया भट्ट ने खुद कहा, ‘मैं उससे कहती हूं, ‘तू तो साइंटिस्ट ही बनेगी।’ आपको बता दें, आलिया भट्ट ने शादी के बाद एक अच्छी पत्नी, एक अच्छी बहू और एक मां की जिम्मेदारियां बखूबी निभाई हैं।
कई बार ये बात पूरी दुनिया के सामने साबित हो चुकी है कि वो अपने परिवार के लिए क्या कुछ करती हैं। उनकी पहली प्रायोरिटी उनकी फॅमिली और उनकी बेटी है। हालांकि, ये भी साफ़ हो चूका है कि आलिया कभी भी फिल्मी दुनिया नहीं छोड़ेंगी। बात अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की करें तो, आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म का निर्देशन खुद करण जौहर ने किया है।