रणबीर कपूर की बजाय रणवीर सिंह का साथ देंगी आलिया भट्ट, जल्द होने जा रहा है बॉक्स ऑफिस क्लैश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणबीर कपूर की बजाय रणवीर सिंह का साथ देंगी आलिया भट्ट, जल्द होने जा रहा है बॉक्स ऑफिस क्लैश

जहां इस साल अक्षय कुमार और आमिर खान का बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलने वाला है वहीं

बॉलीवुड के क्यूट कपल रणबीर कपूर और उनकी वाइफ आलिया भट्ट ज्यादातर सुर्खियों
में बने रहते हैं। पहले अपनी शादी और फिर प्रेग्नेंसी को लेकर दोनों काफी समय
चर्चाओं में बने हुए है। इसके अलावा दोनों अपनी शादी के बाद पहली बार अयान मुखर्जी
की मच अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र में स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखने वाले है इससे
पहले कभी  आलिया और रणबीर एक साथ बड़े
पर्दे पर नजर नहीं आए है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि जल्द ही मम्मी-पापा बनने
वाले इस कपल का बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलने वाला है।

1657965776 278536399 348243987322451 8919681804826065673 n

बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगे रणबीर-आलिया

1657965789 287976519 1602701316793830 8520846771279891327 n

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लव रंजन अपनी रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर
रोमांटिक फिल्म को वैलेंटाइन डे वीकेंड पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे
में फिल्म
10 फरवरी को रिलीज
हो सकती है जिस डेट पर पहले से करण जौहर के डायरेक्शन में बन रही आलिया भट्ट और
रणवीर सिंह स्टारर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज होने वाली है। ऐसे में इन
दोनों बिग बजट फिल्म का अगले साल बॉक्स ऑफिस पर बिग क्लैश देखने को मिल सकता है।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

करण जौहर की फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा धर्मेद्रं, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार
नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में आलिया
और रणवीर दूसरी बार साथ काम कर रहे है इससे पहले इनकी जोड़ी को दर्शक गली बॉय में
देख चुके हैं।

रणबीर और आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

1657965913 278174438 676458453681156 1193444842579531902 n

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म शमशेरा के प्रमोशन में बिजी है। यह फिल्म 22
जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्म में रणबीर
के अलावा वाणी कपूर और संजय दत्त लीड रोल में है। वहीं इसके अलावा रणबीर फिल्म
एनिमल में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ दिखेंगे। वहीं आलिया फिल्म
जी ले जरामें कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ दिखाई देंगी।
इसके अलावा आलिया भट्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली फिल्म
डॉर्लिंग्सऔर अपनी हॉलीवुड
डेब्यू फिल्म
हार्ट ऑफ स्टोन
में दिखने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।