मुंबई एयरपोर्ट पर 1 लाख 62 हजार के जॉगर पैंट में स्पॉट हुई Alia Bhatt, बैग की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई एयरपोर्ट पर 1 लाख 62 हजार के जॉगर पैंट में स्पॉट हुई Alia Bhatt, बैग की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

बॉलीवुड की मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस कही जाने वाली आलिया भट्ट इन दिनों जमकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं।

बॉलीवुड की मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस कही जाने वाली आलिया भट्ट इन दिनों जमकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। दरअसल आलिया इन दिनों अपने पर्सनल और प्रोफ़ेशनल दोनों ही लाइफ को मैनेज करती हुई दिखाई दे रही हैं। वही आलिया इन दिनों बेटी राहा के बिना दुबई में हैं। उनकी बेटी राहा पिता रणबीर कपूर के साथ मुंबई में रह रही हैं। जल्द ही आलिया यूएस में होने वाले मेट गाला में भी शिरकत करेंगी। ऐसे में दुबई जाने के दौरान आलिया भट्ट के लुक की कीमत सुन आपकी भी आँखे फटी की फटी रह जाएंगी। 
1682495857 338619726 1721621041602532 468127457482490927 n
दरअसल एयरपोर्ट पर 30 साल की आलिया भट्ट नो मेकअप लुक में नजर आईं। एयरपोर्ट लुक की बात करे तो उन्होंने ब्राउन चेक जॉगर स्टाइल ट्रैक पैंट और क्रीम टैंक टॉप पहना है, जिसे उन्होंने लाइट ब्राउन क्रॉप जैकेट और व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक हैंडबैग के साथ स्टाइल किया। आलिया ने एडिडास x गूची जीजी कैनवास पैंट पहना हुआ है जिसमें वह बिल्कुल स्टाइलिश लग रही हैं, इस जॉगर्स-स्टाइल वाली पैंट की कीमत 1लाख 62 हजार रुपए है। 

इस जॉगर को इन दोनों ब्रांड्स ने मिलकर बनाया है। इतना ही नहीं खबरों की मानें तो आलिया ने जो ब्लैक हैंडबैग लिया है उसकी कीमत करीब 2 लाख 4 हजार रुपए है। ये बैग फेमस लग्जरी ब्रांड गूची का है। इसी के साथ आलिया जल्द ही मेट गाला में भी नजर आने वाली हैं। बता दे की आलिया पहली बार मेट गाला में भाग लेने जा रही हैं। साल का बहुप्रतीक्षित फैशन इवेंट अगले महीने न्यूयॉर्क में होने वाला है। 
1682495896 334154442 952354206134889 954235867693709071 n
आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करे तो आखिरी बार एक्ट्रेस को अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखा गए था। अब वह जल्दी ही करण जौहर के निर्देशन में बनी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखाई देंगी। 
1682495922 323308449 723411672352997 7721184143305239259 n
इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। ये रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 28 जुलाई, 2023 को रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।