रणबीर कपूर से अगले साल शादी पर Alia Bhatt ने तोड़ी चुप्पी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणबीर कपूर से अगले साल शादी पर Alia Bhatt ने तोड़ी चुप्पी

Alia Bhatt और रणबीर कपूर को लेकर काफी लंबे वक्त से चर्चा हो रही है कि दोनों एक

Alia Bhatt और रणबीर कपूर को लेकर काफी लंबे वक्त से चर्चा हो रही है कि दोनों एक दूसरे के करीब हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कि नजदीकियां फिल्म ब्रह्मास्त्र  के सेट पर बढ़ी। आलिया और रणबीर को कई जगहों पर साथ भी देखा गया जिसके बाद उनकी शादी की खबरों ने भी ज़ोर पकड़ा। कहा तो यहां तक गया कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो रणबीर और Alia Bhatt अगले साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

Which award did Alia Bhatt and Ranbir Kapoor just win

Alia Bhatt ने कहा….

‘मैं अफवाहों पर रिएक्ट नहीं करती। अफवाहों पर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया जाता। जब तक यह अफवाह मेरे बाथरूम तक नहीं पहुंच रहीं तब तक ठीक है। अगर आप मेरे बारे में बात कर रहे हैं इसका मतलब मुझमें कुछ तो है। मैं प्रोफेशनली और पर्सनली अच्छी जगह पर हूं इसलिए इन बातों से मुझे फरक नहीं पड़ता।’

alia bhatt

ऐसे में जब इसी इवेंट के दौरान दोबारा Alia Bhatt से पूछा गया कि आप जब अपने को-स्टार के साथ रिलेशनशिप में होते हैं तो उनके साथ एक्टिंग करना कितना कठिन होता है? इस पर आलिया का जवाब था कि– ‘आप जब स्क्रीन पर होते हैं तो इससे कोई मतलब नहीं होता है कि आप वहां किसको देख रहे हो।

alia ranbir

आप जब एक एक्टर हो, तो आपका जॉब एक्ट करना होना चाहिए। आप जब कैमरे के सामने हैं तो यह मैटर नहीं करता कि आप किसको डेट कर रहे हो या किसको नहीं, आप मोटे हैं पतले हैं फैट हैं, खुश हैं कि दुखी हैं ये सब कोई बड़ी बात नहीं होती है!

ranbir alia

यह सच है कि कई बार मैं बीमार रहती हूं, दुखी होती हूं लेकिन, सेट पर जाकर मुझे डांस करना होता है तो मैं जाकर डांस करती हूं। तो एक एक्टर का प्रोसेस यही होता है और कुछ नहीं!’

07 06 2018 alis shdi 1 18051970

बता दें कि Alia Bhatt की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मïास्त्र आने वाली है उसके बाद वह रणवीर सिंह के साथ गली ब्वॉय में भी दिखाई देंगी। इसके अलावा भी आलिया दो और फिल्मों के लिए सुर्खियों में है।

Screenshot 1 32

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।