अगर आपको हेयरस्टाइल्स बनाना बहुत ही मुश्किल लगता है, लेकिन आप पार्लर जैसा लुक लेना चाहती है, तो आपको आलिया के इस हेयरस्टाइल को जरूर ट्राई करना चाहिए
ये बहुत ही सिंपल और क्लासी है, इसके लिए आपको सबसे पहले बालों में सीरम लगाकर सिंपल सा स्लिक बन बनाना है
इसके बाद अपने बन पर फ्रेश गजरा लगाएं और साथ में आप हेयर एक्सेसरीज भी लगा सकती हैं
अगर आप वेस्टर्न आउटफिट पहन रही हैं और आपके बाल छोटे और पतले हैं, तो आपके लिए आलिया का ये मैसी कर्ल हेयरस्टाइल परफेक्ट है
इसे बनाना काफी इजी है, इसे आप खुद ही घर पर ट्राई कर सकती हैं इसके लिए बालों को अपने हिसाब से कर्ल करें
इसके लिए आपका एक्सपर्ट होना भी जरूरी नहीं है, बालों को कर्ल करके उन्हें कॉम्ब कर लें, आपका हेयरस्टाइल तैयार है
अगर आपके चेहरे पर मिड पार्टेड हेयरस्टाइल सूट करता है, तो आप आलिया का ये स्टाइल रिक्रिएट कर सकती हैं
इसके लिए बालों को 2 पार्ट्स में बांटे और इसके बाद उन्हें हल्का-हल्का कर्ल कर लें, इससे बहुत ही कम टाइम में आप बाहर जाने के लिए बिल्कुल रेडी हो जाएंगी
अगर आप साड़ी पहन रही हैं और एक कंफर्टेबल हेयरस्टाइल कैरी करना चाहती हैं, तो आपके लिए फ्रंट ब्रेड्स के साथ ये बन वाला स्टाइल परफेक्ट रहेगा
इसके लिए सबसे पहले बालों को आगे से 2 पार्टेस में बांटकर ब्रेड्स बना लें, अब सारे बालों को इकट्ठा करके उनसे बन बना लें
ये हेयरस्टाइल बनाने में भी आसान है और ये देखने में भी बहुत ज्यादा खूबसूरत लगता है
अगर आपको 5 मिनट में किसी खास इवेंट के लिए घर से निकलना है और आपका हेयरस्टाइल रेडी नहीं है, तो आपको ये वाला स्लिक बन हेयर स्टाइल ट्राई करना चाहिए
Maha Shivaratri 2025: शिवरात्रि पर खूब जचेंगी आप, एक्ट्रेस के सिंपल लुक्स को करें ट्राई