Alia Bhatt Simple Hairstyle: आलिया भट्ट के ये शानदार हेयरस्टाइल घर पर ही करें ट्राई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Alia Bhatt Simple Hairstyle: आलिया भट्ट के ये शानदार हेयरस्टाइल घर पर ही करें ट्राई

45097899818457369906021763803831497094103261n

अगर आपको हेयरस्टाइल्स बनाना बहुत ही मुश्किल लगता है, लेकिन आप पार्लर जैसा लुक लेना चाहती है, तो आपको आलिया के इस हेयरस्टाइल को जरूर ट्राई करना चाहिए

450800825184573698610217634846163912608937938n

ये बहुत ही सिंपल और क्लासी है, इसके लिए आपको सबसे पहले बालों में सीरम लगाकर सिंपल सा स्लिक बन बनाना है

45075634918457369876021763313134405210893124n

इसके बाद अपने बन पर फ्रेश गजरा लगाएं और साथ में आप हेयर एक्सेसरीज भी लगा सकती हैं

461710476184728421990217636821470428364153009n

अगर आप वेस्टर्न आउटफिट पहन रही हैं और आपके बाल छोटे और पतले हैं, तो आपके लिए आलिया का ये मैसी कर्ल हेयरस्टाइल परफेक्ट है

461710449184728422410217639219030555742675183n

इसे बनाना काफी इजी है, इसे आप खुद ही घर पर ट्राई कर सकती हैं इसके लिए बालों को अपने हिसाब से कर्ल करें

461792419184728422200217632700812611166799743n

इसके लिए आपका एक्सपर्ट होना भी जरूरी नहीं है, बालों को कर्ल करके उन्हें कॉम्ब कर लें, आपका हेयरस्टाइल तैयार है

470312473184872560710217635262627053597872027n 2

अगर आपके चेहरे पर मिड पार्टेड हेयरस्टाइल सूट करता है, तो आप आलिया का ये स्टाइल रिक्रिएट कर सकती हैं

469750180184872561070217635089631597832885635n 2

इसके लिए बालों को 2 पार्ट्स में बांटे और इसके बाद उन्हें हल्का-हल्का कर्ल कर लें, इससे बहुत ही कम टाइम में आप बाहर जाने के लिए बिल्कुल रेडी हो जाएंगी

469875988184866970480217631818105791821051234n

अगर आप साड़ी पहन रही हैं और एक कंफर्टेबल हेयरस्टाइल कैरी करना चाहती हैं, तो आपके लिए फ्रंट ब्रेड्स के साथ ये बन वाला स्टाइल परफेक्ट रहेगा

470018458184866970300217638413083862477375695n

इसके लिए सबसे पहले बालों को आगे से 2 पार्टेस में बांटकर ब्रेड्स बना लें, अब सारे बालों को इकट्ठा करके उनसे बन बना लें

470075261184866970600217634926972993261509335n

ये हेयरस्टाइल बनाने में भी आसान है और ये देखने में भी बहुत ज्यादा खूबसूरत लगता है

471317357184892136940217637477829254054465166n 1

अगर आपको 5 मिनट में किसी खास इवेंट के लिए घर से निकलना है और आपका हेयरस्टाइल रेडी नहीं है, तो आपको ये वाला स्लिक बन हेयर स्टाइल ट्राई करना चाहिए

472661176184771308040524255225047749472422630nMaha Shivaratri 2025: शिवरात्रि पर खूब जचेंगी आप, एक्ट्रेस के सिंपल लुक्स को करें ट्राई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।