आलिया भट्ट ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। आज आलिया की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है। एक्टिंग के साथ-साथ आलिया अपने फैंशन स्टेटमेंट के लिए भी काफी फेमस हैं। आलिया हर बार अपने लुक से लोगों को हैरानी में डाल देती है, एक्ट्रेस देसी हो या मॉर्डन हर तरीके के कपड़ों में अच्छी लगती हैं।
जहां रणबीर कपूर सोशल मीडिया से कोसो दूर रहते हैं, वहीं उनकी वाइफ आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो अपनी हर अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं और अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज भी पोस्ट करती रहती हैं। आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की फोटोज शेयर की हैं जिसमें एक्ट्रेस का बॉसी लुक देखने को मिल रहा है।
आलिया की नई तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं और उनकी इन फोटोज पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं। इन तस्वीरों में ग्रे कलर के सूट पैंट पहने, गले में टाई लगाए आलिया तरह-तरह के पोज देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के इस लुक ने फैंस को उनकी और शाहिद कपूर की फिल्म शानदार की याद दिला दी है जिसके एक सॉन्ग में आलिया ने ऐसा ही गेटअप में नजर आई थीं।
जी हां हम शानदार के गाने ‘गुलाबो जरा इतर गिरा दो’ बात कर रहें है। इस गाने में आलिया के फुल बॉसी लुक ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। फोटोज में आलिया का पोज देने के अंदाज ने भी लोगों का दिल जीत लिया है उनका हर पोज फैंस को पसंद आ रहा है और वो एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं और लोग उनकी तारीफ करने के साथ उनकी टांग खिंचाई करते भी दिख रहे हैं।
आलिया की पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, लगता है आज रणबीर कपूर के कपड़े पहन लिए। दूसरे ने लिखा, आलिया जी आपने गलती से रणबीर कपूर की शर्ट पहन ली है। वहीं कुछ का मानना है कि आलिया पर रणवीर सिंह का असर होने लगा है। तो वहीं, कुछ यूजर्स आलिया के गाने की लाइन भी लिख रहे हैं , गुलाबों जरा इतर गिरा दो। एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को भी आलिया का नया लुक पसंद आया है।
भूमि पेडनेकर ने कॉमेंट कर आलिया को टैग करते हुए फेब लिखा है। रिया कपूर, सोफी चौधरी और गुनीत मोगा जैसे फेमस लोगों ने भी आलिया की तारीफ करते हुए कॉमेंट किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही रणवीर सिंह के साथ फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है और ये आलिया-रणवीर की दूसरी फिल्म है।