Raha को निहारते दिखे Ranbir Kapoor, पापा-बेटी के खूबसूरत पल को Alia Bhatt ने किया कैमरे में कैद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Raha को निहारते दिखे Ranbir Kapoor, पापा-बेटी के खूबसूरत पल को Alia Bhatt ने किया कैमरे में कैद

बॉलीवुड कलाकार रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा के साथ खुशनुमा पल बिता रहे थे, जिसे आलिया भट्ट ने

कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर को कभी बॉलीवुड का कैसोनोवा कहा जाता था। रणबीर का नाम ना जाने कितनी हसीनाओं के संग जुड़ चुका है लेकिन जब से उन्होंने एक्ट्रेस आलिया भट्ट से शादी की है और उनकी बेटी राहा इस दुनिया में आई है। रणबीर पूरी तरह से बदल गए हैं अब वो एक फैमलीमैन बन गए हैं जिनके लिए उनकी फैमली सबसे पहले हैं।
1682421100 336322125 708874260975997 4131432719196879098 n
जहां खाली टाइम में एक्टर पहले दोस्तों संग चिल करना पसंद करते थे, वहीं अब वो अपने खाली समय में अपनी लाडली बेटी राहा के साथ टाइम स्पेंड करते हैं। उन्हें जब भी अपने बिजी शेड्यूल से वक्त मिलता है तो वो राहा के साथ खेलने लग जाते हैं।  दोनों पापा –बेटी की एक खूबसूरत तस्वीर इस बात की गवाही भी दे रही है कि रणबीर के दिल के सबसे करीब राहा है।
1682421160 340855068 9164525430285415 4338763273477049323 n
दरअसल,रणबीर कपूर की लवली वाइफ आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर रणबीर और राहा की एक प्यारी फोटो शेयर की है जिस पर फैंस दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं। फोटो में रणबीर कपूर एक कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके बगल में बेटी राहा है। फोटो में एक्टर अपनी बेटी को प्यार से निहारते नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर एक अलग ही सुकून दिख रहा है।

पापा-बेटी की इस दिल छू लेने वाली फोटो को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं 6 नवम्बर के बाद से दुनिया की बेस्ट फोटोग्राफर बन गई हूं। ये मेरी दुनिया है।’ कपल के फैंस इस फोटो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और कॉमेंट बॉक्स में फोटो की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आलिया और रणबीर की बेटी राहा का जन्म 6 नवंबर को हुआ था। मगर अभी तक कपल ने अपनी बेटी का फेस रिवील नहीं किया है।
1682421298 screenshot 1
1682421315 screenshot 6
1682421319 screenshot 5
1682421323 screenshot 4
1682421328 screenshot 2
1682421335 screenshot 3
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही रणवीर सिंह के साथ फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी। इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है और फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। वहीं, रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म एनिमल में दिखेंगे। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। इनके अलावा फिल्म में अनिल कपूर भी अहम रोल में दिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।