फिल्म रिलीज़ के पहले आलिया भट्ट ने शेयर किया ये वीडियो, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म रिलीज़ के पहले आलिया भट्ट ने शेयर किया ये वीडियो, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

इस साल की सबसे चर्चित फिल्म ब्रह्मास्त्र अब जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं।इसी बीच फिल्म

इस साल की सबसे चर्चित फिल्म ब्रह्मास्त्र अब जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। वही फिल्म को पूरी स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए जोरो-शोरो से लगे हुए हैं। हर कोने में जाकर सटरकास्ट फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। वही आए दिन फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर नए अपडेट भी सामने आते रहते हैं। जहां एक्टर एक्ट्रेस से लेकर फिल्म की स्टोरी तक की खबरे आए दिन सुनने को मिलती रहती हैं। इसी बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट में फिल्म रिलीज़ के पांच दिन पहले अब एक ऐसी वीडियो शेयर कर दी जिसे देखने के बाद हर कसी के होश उड़ गए हैं। 
1662292264 156520038 182934866925809 7414872406951856365 n
दरअसल हर घटते दिन के साथ आलिया और अयान लगातार फिल्म का नया रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो शेयर कर रहे हैं। आलिया ने जो वीडियो शेयर किया है वो सेट का वीडियो है जिसमें दिख रहा है कि कैसे फिल्म के मुश्किल सीन शूट किए गए हैं। आपको ये देखकर हैरानी होगी कि ट्रेलर में जो सीन आउटडोर में दिख रहे हैं उन सीन्स को दरअसल इंडोर में शूट किया गया है वो भी रस्सियों से बांधकर।  इस वीडियो में  एक्शन भी है और रोमांस भी। 

वही अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। साथ ही लोग ये देखकर आश्चर्य हो रहे हैं की फिल्म को फिल्माने में कितनी म्हणत की गयी हैं। वही फिल्म की एडवांस बुकिंग की भी अब खबरे सामने आने लगी हैं। जहां कहा जा रहा हैं की फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी भरी मात्रा में हुई है। जिससे सुनने के बाद फिल्म के सटरकास्ट के फैंस का ख़ुशी का ठिकाना नहीं हैं। 

1662292330 293599888 1232113250662268 126540083210132527 n
अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. ये पहली बार है जब रणबीर-आलिया किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। वहीं दूसरी फिल्मों को लेकर लगातार चल रहे बायकॉट ट्रेंड के बीच ‘ब्रह्मास्त्र’ को सोशल मीडिया पर काफी समर्थन मिल रहा है।
1662292372 159500744 900149927453121 5478845857287801560 n
वेल अब ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं की फिल्म परदे पर कितना धमाल दिखती हैं,और दर्शको के दिलों में जितनी जगह बना पाती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।