आलिया भट्ट ने बेड पर लेटकर शेयर की हॉट पिक्चर,एक्ट्रेस ने कहा- ‘ये आपको परेशान करने का वक्त है…’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आलिया भट्ट ने बेड पर लेटकर शेयर की हॉट पिक्चर,एक्ट्रेस ने कहा- ‘ये आपको परेशान करने का वक्त है…’

बॉलीवुड की डीवा कही जाने वाली आलिया भट्ट इन दिनों अपना प्रेगनेंसी फेज एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस

बॉलीवुड की डीवा कही जाने वाली आलिया भट्ट इन दिनों अपना प्रेगनेंसी फेज एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर रह रही हैं। लेकिन आलिया अभी भी अपने फैंस को अपने पल-पल का अपडेट सोशल मीडिया पर देती रहती हैं। जहां आलिया अपनी कई लेटेस्ट फोटोज शेयर करती रहती हैं। वही आलिया ने हाल ही में अपनी एक और बैडरूम पिक्चर शेयर की हैं। जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया हैं। 
1671358935 316121829 537069661239896 2900881286301546612 n
दरअसल आलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वो अपने बैड पर आराम करती हुई दिख रही हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ग्रे कलर की टी-शर्ट पहन हुई है। इस दौरान उनके चेहरे पर पोस्ट प्रेगनेंसी ग्लो साफ-साफ दिख रहा है। तस्वीर में आलिया अपने बैड में आराम करते हुए सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं।
1671358946 320758763 218808653915459 1831256600784848392 n
इस सनकिस्ड तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर उन्होंने लिखा, ये मेरी सनशाइन सेल्फी में से एक है और आपको परेशान करने का वक्त है। हैप्पी संडे। आलिया ने शुरू की शूटिंग की तैयारियां आलिया भट्ट ने अपनी प्रेग्नेंसी के बाद बीते दिनों से अपने आगामी प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए जिम में जाकर वर्कआउट शुरू कर दिया है, जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि एक्ट्रेस जल्द ही अपने अधूरे पड़े प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर सकती हैं।
1671358966 041eec1b784f4384fae95e58d87242e8
वही आलिया भट्ट ने इस साल के शुरआत में ही अपने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधी थी और बीते महीने उन्होंने अपनी बेटी राहा को जन्म दिया है। वही बेटी की झलक एक्ट्रेस ने अभी तक किसी को नहीं दिखाई हैं। 
1671358983 316584578 678808860346371 1668045663650170405 n
साथ ही कपूर खानदान भी आलिया रणबीर की बेटी से अभी तक नहीं मिले हैं। लेकिन कुछ दिन पहले ऐसी खबर सामने आई थी की जल्द की राहा से मिलने के लिए कपूर खानदान का एक गेट टुगेदर रखा जा सकता हैं। हालांकि ये गेट टुगेदर कब होगा इसकी जानकारी किसी को नहीं दी गयी हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।