आलिया भट्ट ने शेयर किया 2023 की यादों का पिटारा, वीडियो में दिखाए स्पेशल मोमेंट्स
Girl in a jacket

आलिया भट्ट ने शेयर किया 2023 की यादों का पिटारा, वीडियो में दिखाए स्पेशल मोमेंट्स

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की बात की जाए उसमें आलिया भट्ट का नाम जरुर शामिल होगा. इस साल आलिया ने अपनी एक्टिंग एक दमपर कई अवार्ड्स और लोकप्रियता  हासिल की है. आज इस साल का आखरी दिन है और इसी को देखते हुए एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक 2023 का रिकैप वीडियो शेयर किया है जो काफी शेयर और वायरल हो रहा है.

  • बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की बात की जाए उसमें आलिया भट्ट का नाम जरुर शामिल होगा
  • इस साल आलिया ने अपनी एक्टिंग एक दमपर कई अवार्ड्स और लोकप्रियता  हासिल की
  • एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक 2023 का रिकैप वीडियो शेयर किया है जो काफी शेयर और वायरल हो रहा है

आलिया भट्ट ने शेयर किया 2023 के स्पेशल मोमेंट्स 

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने 2023 के अपने खास पलों की झलकियां और तस्वीरें दिखाई है. इंस्टाग्राम पर शेयर होने के तुरंत बाद यह वीडियो वायरल हो गया. वीडियो की शुरुआत आलिया के ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के प्रमोशनल इवेंट शूट के लुक से हुई. फिर इसमें उनके 2023 के कई यादगार पलों की कई तस्वीरें और वीडियो देखने को मिलीं. उन्होंने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया था, ‘2023’. इस वीडियो के कैप्शन में आलिया भट्ट ने हार्ट इमोजी के साथ 2023 लिखा है. एक्ट्रेस के इस वीडियो से इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है, उनका ये वीडियो 2023 की यादों का एक खास पिटारा है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

आलिया भट्ट पर फैंस ने की प्यार की बौछार

वीडियो के पोस्ट होने के बाद से सोशल मीडिया ओर एक्ट्रेस के फैंस उनपर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. नेटिजन्स ने वीडियो में कमेंट कर आलिया भट्ट की तारीफों की बौछार कर दी है. एक ने लिखा, ‘आलिया भट्ट क्वीन, सबसे सुंदर’ जबकि दूसरे ने कमेंट की ‘बहुत खूबसूरत.’ वहीं एक ने लिखा. ‘2024 के लिए आपको और अधिक सफलता, प्यार और खुशी की शुभकामनाएं.’ आलिया की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के को-एक्टर रणवीर सिंह ने भी कमेंट की है.

image 4523243

आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट

आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो आखिरी बार फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आई थीं. करण जौहर की डायरेक्ट की इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह थे. इतना ही नहीं इसी साल आलिया को पहली बार फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला. आलिया भट्ट फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आने वाली हैं, जिसकी प्रोड्यूसर वो खुद हैं. ये फिल्म अगले साल 27 सितंबर को रिलीज होगी.

मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।