डबिंग स्टूडियो के बाहर नो-मेकअप लुक में नजर आई Alia Bhatt, एक्ट्रेस की खूबसूरती कर देगा हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डबिंग स्टूडियो के बाहर नो-मेकअप लुक में नजर आई Alia Bhatt, एक्ट्रेस की खूबसूरती कर देगा हैरान

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा कही जाने वाली आलिया भट्ट इन दिनों अपने मदर हुड को एन्जॉय करती

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा कही जाने वाली आलिया भट्ट इन दिनों अपने मदर हुड को एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं। आलिया इन दिनों फिल्मों से दूर अपनी फिटनेस पर ध्यान देती हुई दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस को अधिकांश योग क्लास और जिम के बाहर स्पॉट किया जाता हैं। ऐसे में आलिया की अब एक ऐसी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहिओ हैं। जिसे देख हर कोई हैरान रह गया हैं। 
1675166351 275243977 1013089279292030 1099121212647032902 n
दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में आलिया नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं। हाल ही में आलिया को मुंबई के बांद्रा में डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ऑल ब्लैक ओवरसाइज्ड कपड़ों में नजर आईं। एक्ट्रेस ने ब्लैक टॉप के साथ ब्लैक लूज प्लाजो और श्रग कैरी किया हुआ है।

दौरान एक्ट्रेस नो-मेकअप लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आलिया का ये अल ब्लैक लुक कमाल का लग रहा है। आलिया मुस्कुराते हुए पैपराजी से बातचीत करते हुए भी दिखाई दीं। सोशल मीडिया पर वीडियो इस वीडियो के सामने आते ही यूजर्स ने इस वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, ‘कितनी जल्दी वेट लॉस कर लिया आपने’। तो वहीं दूसरे ने लिखा, ‘क्वीन आलिया भट्ट।’
1675166385 305744904 767593957627575 5092716431232360032 n
 बता दे की आलिया ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया हैं। जिसका नाम उन्होंने ‘राहा’ रखा हैं। वही प्रेगनेंसी के बाद आलिया लगातार अपनी बॉडी फिटनेस में लगी हुई हैं। ताकि खुद को वापस से फिट कर वो अपनी बाकी के प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में लग जाए। 
1675166399 311679735 221821233503825 7850822655291130780 n
आलिया के वर्क फ्रंट की बात करे तो तो वह अब फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और फिल्म ‘जी ले जरा में’ नजर आएंगी। इसके अलावा आलिया की डेब्यू हॉलीवुड मूवी भी साल 2023 में आएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।