बेबी बंप के साथ स्टंट करते दिखी आलिया भट्ट, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेबी बंप के साथ स्टंट करते दिखी आलिया भट्ट, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

आलिया भट्ट इन दिनों लंदन में अपना हॉलीवुड फिल्म हर्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग कर रही है। आलिया

आलिया भट्ट इन दिनों लंदन
में अपना हॉलीवुड फिल्म हर्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग कर रही है। आलिया इस फिल्म में
हॉलीवुड एक्ट्रेस 
गैल गैडोट के साथ काम कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी
है आलिया जल्द ही मुंबई वापस लौटने वाली है। आलिया अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर
फिल्म के सेट से तस्वीर शेयर करते हुए ये जानकारी अपने फैंस से साझा की। तस्वीरों
में आलिया का बेबी बंप नहीं नजर आया लेकिन अब सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से
आलिया की बेबी बंप वाली तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।

Alia Bhatt shares pic with Gal Gadot, leaves special message for Ranbir |  Entertainment News | Onmanorama

आलिया भट्ट लंदन
में अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर रही है और खास बात ये है कि आलिया प्रेगनेंसी
में खतरनाक स्टंट सीन को शूट कर रही हैं। फिल्म के सेट से वायरल हुई तस्वीरों में आलिया
बेबी बंप के साथ धमाकेदार एक्शन सीन्स शूट करती हुई दिख रही हैं।

लीक हो गईं आलिया भट्ट के बेबी बंप की फोटोज

आपको बता दें कि
आलिया ने कुछ दिन पहले ही अपनी प्रेगनेंसी की खबर साझा की थी और अब पहली बार आलिया
का बेबी बंप नजर आया है। इसी साल अप्रैल में आलिया रणबीर कपूर संग शादी के
बंधन बंधी हैं।

1214805 2924912735801412868920243675473122831433188n

वैसे आलिया इस बात
को लेकर खूब चर्चाओं में हैं कि उन्होंने प्रग्नेंसी में भी रेस्ट के बजाय अपने
वर्क कमिटमेंट के चलते सभी डेट्स पर शूटिंग चालू रखी। लगता है कि आलिया भट्ट बाकी
फिल्म एक्ट्रेसेस के लिए एक मिसाल पेश करने वाली हैं।

पहली बार नजर आया आलिया भट्ट  का बेबी बंप

अब फिल्म की
शूटिंग खत्म हो गई जिसके बाद एक्ट्रेस जल्द मुंबई वापसी करने वाली हैं। आलिया और
रणबीर अब साथ में अपने प्रेग्नेंसी फेज को एक दूसरे के साथ इंजॉय करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।