Alia Bhatt Saree Looks: व्हाइट साड़ी में बला की खूबसूरत लगती हैं एक्ट्रेस आलिया भट्ट, देख करें रीक्रिएट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Alia Bhatt Saree Looks: व्हाइट साड़ी में बला की खूबसूरत लगती हैं एक्ट्रेस आलिया भट्ट, देख करें रीक्रिएट

अगर आप व्हाइट साड़ी पहनना चाहती हैं तो आलिया भट्ट का यह लुक आसानी से फॉलो किया जा

आलिया भट्ट बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो हर बार अपने लुक से फैंस को इम्प्रेस करती हैं। फिर चाहे उनका वेस्टर्न लुक हो या देसी लुक। रेड कार्पेट से लेकर कैजुअल आउटिंग तक आलिया बिना किसी मेहनत के बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आती हैं। फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रमोशन के दौरान आलिया हर बार सफेद साड़ी में नजर आईं। लेकिन हर बार आलिया का लुक बिल्कुल अलग और खूबसूरत नजर आया। आलिया के इन लुक से कोई भी लड़की आसानी से स्टाइल टिप्स ले सकती है।

फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी

चौड़े गोल्डन बॉर्डर वाली फ्लोरल व्हाइट ऑर्गेना साड़ी में आलिया भट्ट बेहद हॉट लग रही हैं। उन्होंने इस शिफॉन साड़ी को प्लेन एल्बो लेंथ डीप वी नेक ब्लाउज के साथ पहना है। मिनिमल शाइनी मेकअप के साथ आलिया ने ग्लॉसी लिप शेड चुना है और माथे पर बिंदी लगाई है। उन्होंने अपने लुक को मल्टीकलर ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी से पूरा किया है। साथ ही उन्होंने अपने बालों को स्ट्रेट और खुला रखा है।

ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी

इस फोटो में आलिया भट्ट ने पतली काली बॉर्डर वाली सफेद शिफॉन की साड़ी पहनी हुई है। इस आउटफिट को उन्होंने काले रंग के डीप नेकलाइन चोली कट ब्लाउज के साथ पेयर किया है। उनके ब्लाउज में भी सफेद पाइपिंग है। आलिया ने हाथ में अंगूठी और कानों में बड़ा ऑक्सीडाइज्ड झुमका पहना हुआ है, जो बेहद खूबसूरत लग रहा है। उन्होंने कोहल आई मेकअप के साथ बालों में चोटी बनाई है। उन्होंने इसे फैंसी हेयर पिन से भी सजाया है। माथे पर काली बिंदी लगाए आलिया भट्ट बेहद प्यारी लग रही हैं।

व्हाइट शिफॉन साड़ी

आलिया भट्ट ने गोल्डन लेस बॉर्डर वाली ऑफ व्हाइट शिफॉन साड़ी पहनी है। इस आउटफिट को उन्होंने मैचिंग एम्ब्रॉयडरी स्ट्रैपी राउंड नेक ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है। आलिया ने पोल्की टॉप इयररिंग्स और माथे पर काली बिंदी लगाई है। शाइनी मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने बोल्ड लिप शेड चुना है और ब्रॉन्ज हाइलाइटर से अपने चीक बोन्स को हाईलाइट किया है। साइड पार्टिंग हेयरस्टाइल के साथ उन्होंने बालों में लाल फूल लगाया है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी

इस फोटो में व्हाइट कलर के फ्लावर प्रिंटेड शिफॉन साड़ी के साथ राउंड नेक ब्लाउज़ में आलिया भट्ट बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने सिंपल ग्लोइंग मेकअप, बिंदी, बालों में पोनीटेल हेयर स्टाइल बनाकर अपना लुक कंप्लीट किया है। खासतौर पर कानों में झुमके कमाल लग रहे हैं।

चिकनकारी साड़ी

आलिया भट्ट की ऑफ व्हाइट चिकनकारी वर्क वाली साड़ी भी कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है। आलिया ने साड़ी को राउंड नेक प्लेन ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है, जो उन्हें सिंपल और एलिगेंट लुक दे रहा है। उन्होंने साइड पार्टिंग के साथ बालों में बन बनाया है और उसे फूलों से सजाया है। गोल्डन टच मेकअप के साथ उन्होंने स्टोन स्टडेड कुंदन इयररिंग्स और माथे पर बिंदी लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।