Filmfare Awards में बजा Alia Bhatt के नाम का डंका, बेस्ट एक्ट्रेस से लेकर मिले ये सारे खास अवॉर्ड्स! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Filmfare Awards में बजा Alia Bhatt के नाम का डंका, बेस्ट एक्ट्रेस से लेकर मिले ये सारे खास अवॉर्ड्स!

आलिया भट्ट ने फिल्मफेयर अवॉर्ड 2023 में अपने ग्लैमरस लुक से हर किसी का ध्यान खींचा। सबसे खास

फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर अवॉर्ड शोज में से एक है फिल्मफेयर अवॉर्ड्स। जिसकी अब घोषणा भी हो गई है। इस अवार्ड फंक्शन में सभी बड़ी हस्तियां देखने को मिली। वहीं आलिया भट्ट पर सबकी नज़रे टिकी रही। उनके लुक से लेकर उनको मिलने वाले अवार्ड्स तक सब लाइमलाइट में रहा। आपको बता दें, आलिया भट्ट ने अपने ग्लैमरस लुक से इस समारोह में चारचांद लगा दिए। 
1682667866 343401038 796262341932924 1604526877627668719 n
आलिया भट्ट ने फिल्मफेयर अवॉर्ड 2023 में अपने ग्लैमरस लुक से हर किसी का ध्यान खींचा। उनका इस शाम के लिए चूज़ किया गया ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन बेहद खूबसूरत था। वो इसमें बला की खूबसूरत लगा रही थीं, उन्हें ऐसे देख हर कोई उनके हुस्न का दीवाना हो गया।
1682667926 343302810 1409594016474367 6340872288493965887 n
सबसे खास बात ये है कि लुक के अलावा आलिया भट्ट एक और वजह से हाइलाइटेड रहीं। दरअसल, गंगूबाई काठियावाड़ी को सबसे ज्यादा कैटेगरीज में अवॉर्ड्स दिए गए है। इसके साथ ही बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब भी आलिया भट्ट अपने साथ ले गईं। इस साल के इस अवार्ड नाईट में गंगूबाई ने कई अवार्ड्स अपने नाम किए। 
1682667881 343307299 766495394869176 6441189597842006377 n
बेस्ट एक्टर (फीमेल) का अवार्ड गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट को ही दिया गया। इसके अलावा बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड संजय लीला भंसाली को मिला वो भी गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए। वहीं, बेस्ट फिल्म के लिए गंगूबाई काठियावाड़ी को चुना गया। 
1682667891 343434872 6151598114887541 2265639928828964868 n
आपको बता दें, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट कोरियोग्राफर, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर के लिए भी गंगूबाई काठियावाड़ी की टीम ही विजयी रही। वहीं, इसके अलावा आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र को भी कई अवार्ड्स से नवाज़ा गया। फिर चाहे वो बेस्ट वीएफएक्स हो या बेस्ट म्यूजिक एल्बम या बेस्ट प्लेबैक सिंगर। इस तरह से फिल्मफेयर के मंच पर आलिया भट्ट का ही डंका बजा रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।