ग्रैंड लेवल पर होगा Alia Bhatt का बेबी शॉवर, एक्ट्रेस की मां और सास ने शुरू की गोद भराई की तैयारियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ग्रैंड लेवल पर होगा Alia Bhatt का बेबी शॉवर, एक्ट्रेस की मां और सास ने शुरू की गोद भराई की तैयारियां

आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी को देखते हुए आलिया की मां सोना राजदान और सास नीतू कपूर आलिया की

रणबीर कपूर और
आलिया भट्ट
बॉलीवुड के पावर कपल माने
जाते है। 9 सितंबर को दोनों की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज हुई जिसका लोगों को
बेस्रबी से इंतजार था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी तेहलका मचा रही है। इस फिल्म
के साथ दोनों अपनी प्रेगनेंसी को लेकर भी जमकर सुर्खियों में बने हुए है। फिल्म के
प्रमोशन के दौरान जब भी आलिया लोगों के बीच आती थी, तो सबकी नजरें उनके
बेबी बंप की ओर ही होती थी। आलिया भट्ट के चेहरे पर प्रेंगनेंसी गलो साफ नजर आता
है। इन दिनों अब आलिया भट्ट के बेबी शॉवर की चर्चा काफी तेज है।

Brahmastra Box Office Collection Day 2: Ranbir, Alia's film set to cross Rs  100 crore mark globally - BusinessToday

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर बीते कई दिनों से आलिया भट्ट रणबीर कपूर इसके प्रमोशन में जुटे हुए थे। आलिया
अपनी प्रेंगनेंसी के टाइम पर भी जिस तरह से काम कर रही थी उसे देखकर हर तरफ उनकी
तारीफ हो रही थी। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के रिलीज होने के बाद अब आलिया भट्ट को काम
से थोड़ा आराम मिला है और अब आलिया के बेबी शॉवर की तैयारियां जोरो शोरों से की जाने लगी है।

neetu kapoor and soni razdan are planning to do baby shower for alia bhatt  - Entertainment News India - आलिया भट्ट के लिए मां और सास कर रही हैं खास  तैयारी, जल्द

मीडिया रिपोर्ट का मानें
तो,
आलिया भट्ट की
प्रेग्नेंसी को देखते हुए अब आलिया की मां सोना राजदान और सास नीतू कपूर आलिया
की गोद भराई के लिए कुछ खास प्लान कर रही है। माना जा रहा है कि आलिया भट्ट का ये
बेबी शॉवर मुंबई में ही होगा जिसमें केवल लड़कियां शामिल होंगी। आलिया भट्ट ने जून
के महीने में सोशल मीडिया पर अपने प्रेग्नेंट होने की खबर शेयर की थी। आलिया जल्द
ही मां बनने वाली हैं और इसी को लेकर अब आलिया की गोद भराई की भी प्लानिग जोरो
शोरों से की जाने लगी है। 

Pregnant Alia Bhatt Blushes in Pink, Poses With Ranbir Kapoor And Flaunts  Baby Bump in Lovely Pics माना जा रहा है
कि आलिया का बेबी शॉवर बड़े ही ग्रैंड लेवल पर मनाने की तैयारी की जा रही है। अब
आलिया के बेबी शॉवर की बात हो रही है तो अब हर किसी को जानना है कि उस पार्टी में
आखिर कौन कौन से सितारे शिरकत करने आएंगे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, आलिया के बेबी
शॉवर में करीना कपूर खान
, करिश्मा कपूर,
अकांक्षा रंजन सिंह, नव्या नंदा, श्वेता बच्चन,
आरती शेट्टी शामिल हो सकती है। अब आलिया की ये
गोद भराई कब होगी, ये देखने वाली बात होगी।

Alia Bhatt, Ranbir Kapoor expecting first child - The Hindu

आलिया भट्ट और
रणबीर कपूर की शादी 14 अप्रैल को हुई थी। शादी के 3 महीने के बाद दोनों से सोशल मीडिया
के जरिए अपने प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की। आलिया और रणबीर की शादी की तस्वीरें तो
सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, लेकिन अब हर किसी की नजर आलिया की गोद भराई पर टिकी
हुई है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।