अपने Ex-Boyfriend Sidharth मल्होत्रा को दूल्हा बने देख Alia Bhatt ने ऐसे किया रियेक्ट, स्टोरी पोस्ट कर लिखी ये बात! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने Ex-Boyfriend Sidharth मल्होत्रा को दूल्हा बने देख Alia Bhatt ने ऐसे किया रियेक्ट, स्टोरी पोस्ट कर लिखी ये बात!

बीते दिन मंगलवार 7 फरवरी को बॉलीवुड मोस्ट फेवरेट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी ने एक दूसरे

बॉलीवुड मोस्ट रुमर कपल ने आखिरकार अपने रिश्ते को पब्लिक कर ही दिया जिस घडी का लोगो को बेसब्री से इंतज़ार था वो पल आखिरकार आ ही गया। जब सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी जन्मो-जन्मो के लिए एक दूजे के हो गए। दोनों ने कल यानि 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्येगढ़ पैलेस में फेरे लेकर एक दूसरे संग साथ जीने-मरने की कस्मे खा ली। अब हर तरफ बस सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की शादी की चर्चा ही जोरों-शोरों से सुनने को मिल रही है। दुनिया भर से लोग इन्हे इनके इतने बड़े दिन के लिए ढेरो बधाइयाँ दे रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के सेलेब्स कैसे इनकी खुशियों की मुबारकां देने से पीछे रह जाते। पूरा बॉलीवुड भी अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी को सोशल मीडिया पर शादी की बधाई दे रहे हैं। 
आलिया भट्ट ने दी शुभकामनाये
1675833332 329433678 1670764430030134 8028383987350995209 n
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से अपने फिल्मी करियर की साथ ही शुरुआत करने वाली सिद्धार्थ की को एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी इस नव विवाहित जोड़े को काफी प्यार दिया साथ ही अपने एक इंस्टा स्टोरी पर दोनों के लिए एक स्टोरी भी पोस्ट की जिसमे आलिया ने लिखा, “आप दोनों को बधाई।”
वरुण धवन ने सिड और कियारा को दी मुबारकां
1675833369 329169213 1125708118116708 4531347672071428370 n
‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ से अपने बॉलीवुड करियर की साथ शुरुआत करने वाले वरुण धवन ने भी अपने को एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी को उनके इस खास दिन पर ढेरो बधाइयाँ दी। एक्टर वरुण धवन ने कियारा और सिद्धार्थ की शादी की एक तस्वीर अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की जिसके साथ भेड़िया एक्टर ने लिखा कि, “विशिंग यू ए लाइफ टाइम ऑफ लव।”
करण जोहर ने भी लिखा एक इमोशनल नॉट 
1675833435 capture
जैसा की सभी जानते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की शादी में फिल्म निर्माता करण जोहर ने भी अपनी शिरकत दी थी अब उसी के साथ करण ने इस नव विवाहित जोड़े के लिए एक बड़ा ही इमोशन पोस्ट शेयर किया हैं जिसमे करण ने कुछ यूँ अपने जज़्बात जाहिर किए, “मैं उनसे डेढ़ दशक पहले मिला था… शांत, मजबूत और अभी भी इतने सेंसटिव… मैं उनसे कई साल बाद मिला हूं… साइलेंट, स्ट्रॉन्ग और एक जैसे इतने सेंसटिव… फिर वे एक-दूसरे से मिले और मुझे उस पल में एहसास हुआ कि ताकत और गरिमा के ये दो पिलर एक अटूट बंधन बना सकते हैं और एक साथ सबसे मैजिकल लव स्टोरी बना सकते हैं… उन्हें देखना एक फेयरी टेल जैसा है जो ट्रेडिशन और फैमिली से जुड़ी है…” करण ने आगे लिखा, “जैसा कि उन्होंने मोहब्बत के एक मंडप पर वचनों को एक्सचेंज किया, उनके आस-पास हर किसी ने नब्ज महसूस की … ऊर्जा महसूस की … मैं गर्व से बैठा, उत्साहित और उन दोनों के लिए केवल प्यार से फूट पड़ा! आई लव यू सिड … आई लव यू की…. आज का दिन हमेशा के लिए आपका हो….”
डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी दिया अपना खूब सारा प्यार 
1675833489 sid kia
बॉलीवुड डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी कियारा और सिद्धार्थ के लिए अपनी ढेरो शुभकामनाये देते हुए लिखा कि, “  “खूबसूरत जोड़ी मिसेज और मिस्टर मल्होत्रा ​​को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।”
कटरीना-विक्की ने भी दी जोड़े को बधाई 
1675833568 wish
बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स किआरा-सिड पर अपना प्यार बरसा रहे हैं वही कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना जैसे तमाम सेलेब्स ने भी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी को उनकी शादी जैसे बिग डे के लिए ढेर सारी बेस्ट विशेस दी। साथ ही इन सभी फिल्मी हस्तियों ने सिड-कियारा के शादीशुदा जीवन को खुशहाल रहने की कामना करते हुए प्यार भरे मेसेजस भी भेजे। 
बॉलीवुड की इन हस्तियों ने दी बधाइयाँ 
1675833691 sid
सिद्धार्थ- कियारा की शादी की तस्वीरों पर कई सेलेब्स ने कमेंट किए दोनों पर अपनी पोस्ट और कमेंट्स से खूब प्यार बरसाया हैं। मानव मंगलानी ने सिद्धार्थ के इंस्टाग्राम कमेंट सेक्शन पर लिखा, “लव लव लव, बधाई हो.” वहीं डायना पेंटी ने लिखा, “बधाई दोस्तों!!!” मुकेश छाबड़ा ने दिल के इमोटिकंस के साथ रिएक्शन दिया और मिलाप जावेरी ने लिखा, “आप दोनों को ढेर सारा प्यार.” अथिया शेट्टी ने भी हार्ट इमोजीस पोस्ट किए। पूरा बॉलीवुड जगत इनके लिए काफी खुश नज़र आया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।