सोशल मीडिया पर रणबीर-आलिया की शादी का कार्ड हुआ वायरल,एक्ट्रेस नहीं रोक पाई अपनी हंसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर रणबीर-आलिया की शादी का कार्ड हुआ वायरल,एक्ट्रेस नहीं रोक पाई अपनी हंसी

बॉलीवुड के लव बड्र्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने जब से अपने रिश्ते की बात पर मोहर

बॉलीवुड के लव बड्र्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने जब से अपने रिश्ते की बात पर मोहर लगाई है तभी से इस कपल के फैंस दोनों को जल्द ही शादी के बंधन में देखने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं। ऐसे में बीते दिन एक खबर है जोकि आग की तरह फैलती हुई दिखाई दे रही है। जी हां खबर यह है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अगले साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
1571741721 alia
इतना ही नहीं बीती शाम से तो इनका वेडिंग इनविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर आ गया है जो जमकर छाया हुआ है। अब आपके मन में यह सवाल होगा कि शादी अगले साल फिर शादी का कार्ड अभी से क्यों। लेकिन आपको बता दें ज्यादा बातें अभी से सोचने और दिमाग पर जोर डालने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उस कार्ड के पीछे की असली सच्चाई आज हम आपको बताने वाले हैं। 
1571742078 50100480 627917417628218 8967735606042733049 n
आलिया और रणबीर की शादी का जो कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस कार्ड के मुताबिक आलिया और रणबीर की शादी अगले सााल 22 जनवरी 2020 की छापी गई है। इतना ही नहीं इस वेडिंग कार्ड को व्हाट्सअप और ट्विटर पर भी शेयर किया जा रहा है। जारी किए गए इस कार्ड के मुताबिक शादी राजस्थान के जोधपुर में उमेद भवन पैलेस में होगी। 
1571742150 43985337 370643857026825 4366328082102979166 n
अब इस पूरी घटना का आपको सच बताएं तो ये कार्ड नकली है। इसका सबसे पहला सबूत कार्ड में छापा हुआ आलिया भट्ट का नाम जिसकी स्पेलिंग पूरी तरह से गलत है। Alia अपने नाम की स्पेलिंग ऐसे लिखतीं हैं जबकि कार्ड में  Aliya  ऐसे लिखा हुआ है। 
1571742253 10 11 081768610alia bhatt ranbir 2
इस कार्ड में दूसरी ध्यान देने वाली चीज कि इसमें आलिया भट्ट के पिता का नाम मुकेश भट्ट लिखा है जो कि महेश भट्ट के भाई हैं। एक अन्य ध्यान देने वाली बात कार्ड में शादी की डेट 22nd जनवरी की बजाय 22th  जनवरी लिखी हुई है। इसके अलावा आलिया-रणबीर की तरफ से शादी को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। 
यहां  देखें शादी का निमंत्रण…

1571742167 crd
हाल ही में आलिया भट्ट को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।  यहां जब उनसे पूछा गया कि मैम एक खबर सुनने को मिली है कि 22 जनवरी 2020 को…इतना सुनते ही आलिया जोर-जोर से हंसने लगीं।  फिर थोड़ा रुककर आलिया ने कहा- क्या बताऊं और वहां से चली गईं।  आलिया ने इस पर कोई रिएक्शन तो नहीं दिया। 
यहां देखें वीडियो…


 
शादी के कार्ड से पहले दोनों की शादी की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो चुकी है जो उनके एक फैन ने बनाई थी। उन वायरल तस्वीरों में रणबीर दूल्हे और आलिया दुल्हन के रूप में दिखाई दी। वैसे देखा जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि रणबीर-आलिया की शादी होने का इंतजार उनके फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं। 
1571741585 alia
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर-आलिया एक साथ अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।