नेपोटिज्म के सवाल पर आग बबूला हुई आलिया भट्ट, बोली- 'अगर नहीं पसंद तो मत देखों मुझे' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेपोटिज्म के सवाल पर आग बबूला हुई आलिया भट्ट, बोली- ‘अगर नहीं पसंद तो मत देखों मुझे’

रणबीर कपूर की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अभी हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू

बॉलीवुड एक्ट्रेस
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी और अपनी मच-अवेटेड फिल्म
ब्रह्मास्त्र को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में आलिया और रणबीर अपने बेबी मून
से वापस लौटे है और अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में जुट गए है। आलिया इन दिनों हर
मुद्दे पर बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय रख ही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड
में नेपोटिज्म से लेकर रणबीर कपूर के साथ शादी को लेकर खुलकर बात की।

1661232347 280185241 415807810002443 758848841843489799 n

आलिया भट्ट ने करण
जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। आलिया भट्ट
फिल्म मेकर महेश भट्ट और एक्ट्रेस सोनी राजदान की बेटी हैं और ऐसे में एक स्टारकिड
होने की वजह से आलिया को शुरु से ही ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा हैं।
जैसा की आपको पता होगा कि जब से सुशांत सिंह
राजपूत इस दुनिया को अलविदा कह के गए है
, तब से बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर एक अलग ही बहस हो रही है।

1661232362 275877216 991929901756185 625836976787397196 n

आलिया भट्ट ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अब इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी
है। एक्ट्रेस ने नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा
, ‘जहां मैंने जन्म लिया वहां उन चीजों को कैसे कंट्रोल कर
सकती हूं
? इसके आगे आलिया ने
ट्रोलिंग के बात पर कहा
, अगर मुझे पसंद
नहीं करते है
, तो मुझे मत
देखिए। मैं आपकी कोई हेल्प नहीं कर सकती हूं।

1661232383 280561310 367775722058356 3966611962281282343 n

वही जब आलिया से शादी से पहले रणबीर कपूर के साथ रहने पर सवाल पूछा गया तो
उन्होंने जवाब देते हुए कहा,
मैं रणबीर को डेट
करने के बाद तुरंत शादी करने वाली थी
, लेकिन कोरोना के कारण ऐसा
नहीं हो पाया। कोरोना ने सभी चीजों पर रोक लगा दी और मैं-रणबीर एक साथ रहने लगे।
इसी के साथ आगे बात करते हुए अदाकारा ने लिव-इन में रहने
को भी सही बताया है। उन्होंने कहा-
लिव-इन में रहने
के दौरान आप बिना किसी दवाब और शादी के कई सारी यादें जोड़ लेते है।

1661232400 287661558 186743380372644 7126044063197918124 n

वर्क फ्रंट की बात करें तो अभी हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स
रिलीज हुई है जिसमें एक्ट्रेस की जमकर तारीफ हो रही हैं। इसके अलावा आलिया जल्द ही
रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं। अयान मुखर्जी के
निर्देशन में बनी ये फिल्म इसी साल 9 सितबंर को रिलीज होने जा रही हैं। वहीं अगले
साल आलिया और रणवीर सिंह स्टारर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सिनेमाघरों में दस्तक
देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।