अनुष्का रंजन की मेहंदी की तस्वीरें हुई वायरल, No Makeup लुक में दिखीं आलिया भट्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुष्का रंजन की मेहंदी की तस्वीरें हुई वायरल, No Makeup लुक में दिखीं आलिया भट्ट

इन दिनों बॉलीवुड जगत में भी शादी सीजन चल रहा है।पिछले दिनों राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी

इन दिनों बॉलीवुड जगत में भी शादी सीजन चल रहा है।पिछले दिनों राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी के साथ एक के बाद एक बैंड-बाजा-बारात देखने को मिल रही हैं। वहीं अब हाल ही में आलिया भट्ट की BFF एक्ट्रेस अनुष्का रंजन  अपने प्यार को नया नाम देने जा रही हैं। दरअसल अनुष्का रंजन अपने बॉयफ्रेंड आदित्य सील संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। 
1637400362 untitled 2
अनुष्का रंजन और आदित्य सील कल यानी 21 नवंबर को सात फेरे लेंगे। शादी के पहले घर में होने वाले सारी रस्में अनुष्का के घर  सम्पन हो रही हैं। हाल ही में अनुष्का का महेंदी फंक्शन था जिसमें आलिया भट्ट से लेकर वाणी कपूर और टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने शिरकत की। 
1637400292 11
आकांक्षा रंजन  और आलिया हैं बेस्ट फ्रेंड्स 
जहां पहले अनुष्का रंजन की बैचलर पार्टी की तस्वीरें इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हुई थीं। वहीं अब उनकी मेहंदी सेरेमनी  की तस्वीरें सामने आई हैं। खास बात इस सेरेमनी के दौरान अनुष्का की बहन आकांक्षा रंजन की बीएफएफ एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी पहुंची थीं। इस दौरान वह नो मेकअप लुक में दिखाई दी। 

अनुष्का रंजन की मेहंदी सेरेमनी में आलिया भट्ट ने रेड कलर की एथनिक आउटफिट कैरी की थी। वहीं आलिया की तस्वीरें सामने आने के बाद लोग उनके सिंपल अवतार खूब पसंद कर रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है , जिसमें आलिया अपनी दोस्त आकांक्षा रंजन के साथ नजर आ रही हैं। इसको बॉलीवुड के मशहूर पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्रान अकाउंट पर पोस्ट किया है। 
1637400197 10
बताते चले, आदित्य सील पुरानी जींस, तुम बिन 2, नमस्ते इंग्लैंड, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और इंदु की जवानी जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। आदित्य सील और अनुष्का रंजन की मुलाकात लगभग तीन साल पहले एक फैमिली फंक्शन में हुई थी। इसके बाद ये कपल एक-दूसरे से मिला और फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।