इस गंभीर बीमारी जूझ रही हैं Alia Bhatt, सालों बाद लगी भनक, खुद ही 'जिगरा' स्टार ने किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस गंभीर बीमारी जूझ रही हैं Alia Bhatt, सालों बाद लगी भनक, खुद ही ‘जिगरा’ स्टार ने किया खुलासा

बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटिड एक्ट्रेस Alia Bhatt  इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जिगरा’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. जिसमें वो एक्टर वेदांग रैना संग नजर आई. लेकिन फिल्म के रिलीज के बाद अब एक्ट्रेस ने खुद को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया. Alia Bhatt  ने बताया कि उन्हें एडीएचडी यानि अटेनशन डिफिशिएट हाईएक्टिविटी डिसऑर्डर है.

  • बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटिड एक्ट्रेस Alia Bhatt  इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जिगरा’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं
  • Alia Bhatt  ने बताया कि उन्हें एडीएचडी यानि अटेनशन डिफिशिएट हाईएक्टिविटी डिसऑर्डर है

आलिया भट्ट को है ये डिसऑर्डर

Alia Bhatt ने लल्लनटॉप से बात करते हुए बताया कि वह बीच-बीच में जोन आउट हो जाती हैं। अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें ADHD की समस्या है और आज से नहीं बल्कि सालों से वह इस बीमारी से ग्रसित हैं। आलिया ने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘मैं बचपन से ही जोन आउट होती आई हूं। स्कूल के दिनों में भी क्लासरूम में जब कोई कंवर्सेशन चल रही होती थी, मैं जोन आउट हो जाती थी। कई बार आराम से बात करते-करते अचानक ही गुस्सा हो जाती थी।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

कुछ दिनों पहले ही कराया था साइकोलॉजी टेस्ट

आलिया आगे कहती हैं- ‘अभी कुछ दिनों पहले ही मैंने साइकोलॉजी टेस्ट किया और पता चला कि मैं ADHD के स्पेक्ट्रम में बहुत हाई हूं। मुझे एडीएचडी है। इसका मतलब है अटेंशन डिफीसिटएट हाइपरएक्टिव डिसऑर्डर। जब मैंने इसके बारे में किसी को बताया तो उन्होंने मुझसे हा कि मुझे पहले से ही पता था कि तुम्हे ऐसी कोई समस्या है। मैं कैमरे के सामने इतनी सहज इसलिए होती हूं क्योंकि उस मोमेंट पर मैं सबसे ज्यादा प्रेजेंट होती हूं। मैं जब राहा के साथ होती हूं, तब बहुत शांत रहती हूं। मैंने अपने आप में ये बदलाव महसूस किया है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

नहीं बचा पेशेंस- आलिया

आलिया ने बताया कि इस बीमारी के चलते उनके अंदर पेशेंस नहीं बचा है, जिसके चलते उन्हें जल्दी गुस्सा आ जाता है। आलिया ने बताया कि शादी के दिन उनका मेकअप मैन 2 घंटे तक उनसे मेकअप कराने के लिए कहता रहा, लेकिन उस दिन भी वह आराम करना चाहती थीं। आलिया ने राहा के जन्म के बाद खुद में आए बदलावों के बारे में भी बात की और बताया कि राहा के जन्म के बाद वह शांत रहने लगी हैं, क्योंकि बेटी के साथ समय बिताते हुए वह सबसे ज्यादा खुश रहती हैं। ये मोमेंट उनके लिए सबसे बेस्ट होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।