आलिया भट्ट बदलने जा रही हैं अपना नाम, बेहद खास है नाम बदलने की वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आलिया भट्ट बदलने जा रही हैं अपना नाम, बेहद खास है नाम बदलने की वजह

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने लोगों को बताया कि अपने बेबी के वेलकम से

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में लगे हुए है। फैंस इन
दोनों को पहली बार बड़े पर्दे पर एकसाथ देखने के लिए काफी एकसाइटेड है। आलिया अपनी
प्रेग्नेंसी फेज को खूब इंज्वाय कर रहे है। खबरों की मानें तो आलिया और रणबीर
दिसंबर महीने तक मां-बाप बन सकते है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने
लोगों को बताया कि अपने बेबी के वेलकम से पहले उन्होंने एक और तैयारी कर ली है। आलिया
बेबी के वेलकम से पहले क्या खास करना चाहती है…
?आइए जानते है।

आलिया बदलने जा रही अपना
नाम

Pregnant Alia Bhatt hides baby bump for Brahmastra event with Ranbir Kapoor  in uber-cool baggy top and cycling shorts | Fashion Trends - Hindustan Times

हाल ही में एक मीडिया हाउस
को दिए इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि वो अपने बेबी वेलकम से पहले अपने पति रणबीर
कपूर का सरनेम अपने नाम के साथ जोड़ना चाहती है। एक्ट्रेस ने बताया कि
वो अब कपूर
फैमिली का हिस्सा बन गई हैं
इसलिए अब वो जल्द ही
अपना नाम ऑफिशियली बदलकर आलिया भट्ट कपूर करने वाली हैं
उन्होंने कहा- मुझे ऐसा करके खुशी होगी आलिया ने आगे कहा कि रणबीर कपूर ने शादी के बाद पासपोर्ट पर अपना
मैरिटल
 स्टेटस बदल लिया हैअब हमारा बेबी होने वाला है मैं अब
भट्ट नहीं रहना चाहती हूं
कपूर परिवार एक साथ
ट्रैवल कर रहा
 है, आप जानते हैं मेरा क्या मतलब है? मैं लेफ्ट
आउट नहीं फील करना चाहती हूं
। वहीं, आलिया
ने कहा- मैं हमेशा आलिया भट्ट ही रहूगीं
, लेकिन अब मैं कपूर
भी हूं

Ranbir Kapoor bodyshames pregnant wife Alia Bhatt, netizens get angry -  informalnewz

वहीं, वर्क फ्रंट का बात
करें तो आलिया की फिल्म डार्लिंग्स इसी महीने ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई।
फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा। आलिया की एक्टिंग की भी काफी तारीफ की गई। अब
एक्ट्रेस 9 सिंतबर को बड़े पर्दे दिखाई देने वाली है। आलिया ब्रह्मास्त्र में पहली
बार पति रणबीर कपूर संग नजर आएंगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जून और मौनी राय
भी नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।