अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के अलावा अपनी अपकमिंग फिल्म डार्लिंग्स
के लिए सुर्खियों में बनी हुई है। कुछ दिनों पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था अब
फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ गया है। जिसकी मूवी लवर्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर
रहे थे। फैंस को गुडन्यूज देने के बाद आलिया भट्ट अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के
लिए पहुंची तो सबकी निगाहें आलिया पर ही टिक गईं। इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी
ग्लो साफ नजर आया।
येलो ड्रेस में क्यूट लगी आलिया
डार्लिंग्स के ट्रेलर लॉन्च पर आलिया येलो कलर की शॉर्ट बैलून स्टाइल ड्रेस
पहनकर पहुंची थी। येलो कलर उन पर काफी सूट कर रहा था। आलिया की लूज फिट ड्रेस में
उनका बेबी बंप जरा भी पता नहीं चल रहा था। आलिया ने थोड़ा सा वेट ऑन किया है और वह
काफी क्यूट दिख रही थीं। येलो ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने पिंक कलर की हील्स कैरी की
थी जो उनके लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना रहा था।
बतौर प्रोड्यूसर
आलिया की पहली फिल्म
खास बात ये भी है
कि यह फिल्म बतौर प्रोड्यूसर आलिया भट्ट की पहली फिल्म है और वो खुद इस फिल्म में
एक्टिंग भी कर रही हैं। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर आलिया भट्ट के अलावा विजय वर्मा, शेफाली शाह और नेहा धूपिया भी मौजूद थीं। मगर इस दौरान सारी लाइमलाइट आलिया
भट्ट ने ही लूट ली। इवेंट में भले ही एक्ट्रेस का बेबी बंप नजर नहीं आया। मगर उनके
चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो नजर आ रहा था।
5 अगस्त को स्ट्रीमिंग
होगी डार्लिंग्स
आलिया भट्ट
स्टारर ‘डार्लिंग्स‘ नेटफिल्क्स पर 5 अगस्त को रिलीज होने रही
है। इस फिल्म में आलिया की मां के रोल में अभिनेत्री शेफाली शाह नजर आएंगी और विजय
वर्मा ने आलिया के पति का रोल निभाया है। फिल्म के टीजर को लोगों ने काफी पसंद
किया था। वहीं अब ट्रेलर के सामने आने के बाद फिल्म देखने के लिए लोगों की
एक्साइटमेंट कई गुना ज्यादा हो गई है।
वर्क फ्रंट की
बात करें
‘डार्लिंग्स‘ के बाद आलिया भट्ट अपनी
मच-अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: शिवा पार्ट-1′ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह पहली बार अपने पति रणबीर कपूर के साथ बड़े
पर्दे पर दिखने वाली हैं। फिल्म इसी साल 9 सितंबर को रिलीज होगी। रणबीर और आलिया
के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन,
नागार्जुन और मौनी रॉय अहम
रोल में हैं। इसके अलावा अगले साल आलिया फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में
रणवीर सिंह के साथ रोमांस करती दिखेंगी।