Alia Bhatt ने बांधे Pathaan Teaser की तारीफों के पुल, Deepika Padukone ने ऐसे किया रिएक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Alia Bhatt ने बांधे Pathaan Teaser की तारीफों के पुल, Deepika Padukone ने ऐसे किया रिएक्ट

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ‘पठान’ का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है। वहीं इस

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण
और जान अब्राहम स्टारर पठान का टीजर आखिरकार रिलीज हो चुका है। फैंस इस मच-अवेटेड
फिल्म के टीजर रिलीज होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में पठान का
टीजर खासतौर पर किंग खान के बर्थडे के मौके पर आउट किया गया है। सिद्धार्थ आनंद के
निर्देशन में बनी पठान एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है।

1667381157 313477215 1161031931488779 6968481717523640000 n

पठान के साथ शाहरुख खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।
पठान का टीजर रिलीज होने के तुरंत बाद बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया
दे रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने
टीज़र को देखा
, और उसकी तारीफ भी की।
आलिया की सोशल मीडिया पर पोस्ट पर दीपिका पादुकोण ने प्यारा सा जवाब दिया है।

1667381172 305528138 618762879617965 3687718014048660456 n

दरअसल, आलिया भट्ट
ने अपनी इंस्टग्राम स्टोरी पर पठान का टीजर को शेयर किया है। अभिनेत्री ने टीजर की
प्रशंसा के साथ फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट दिखाते हुए, आलिया ने लिखा,
जस्ट नेक्स्ट लेवल !!!!” इसी के साथ
उन्होंने आतिशबाजी वाले इमोजी ड्राप किए हैं। वहीं आलिया की स्टोरी पर पठान
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने जवाब दिया है।

1667381183 screenshot 2

दीपिका पादुकोण ने आलिया भट्ट की इंस्टा स्टोरी को रिशेयर किया है साथ ही
उन्होंने लिखा,
धन्यवाद मामा! आलिया भट्ट। दीपिका ने इसी के साथ कि
वाला इमोजी ड्राप किया है। आलिया के अलावा गौरी खान की दोस्त

सुज़ैन खान, ऋतिक रोशन, बिपाशा बसु और कई अन्य सितारों ने भी टीज़र पर अपनी
प्रतिक्रिया दी है।

1667381209 272642508 624640605318685 1257494521987641680 n

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण फिल्म पठान में नजर आएंगी। पठान
अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दीपिका और शाहरुख खान की यह साथ
चौथी फिल्म है इससे पहले इस ऑन स्क्रीन जोड़ी को ओम शांति ऑन
, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर में काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा
एक्ट्रेस के ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर और बाहुबली फेम प्रभास के साथ फिल्म
प्रोजेक्ट में दिखाई देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।