बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इस वक़्त परदे पर जमकर धमाल मचाता हुआ दिख रहा हैं। दरअसल फिल्म के स्टारकास्ट से लेकर फिल्म की कहानी तक को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। करण जौहर इस फिल्म के जरिये 7 साल के बाद वापस से डायरेक्शन में उतरे हैं। ऐसे में फिल्म को शूट करना सटरकास्ट के लिए इतना भी आसान नहीं था। और ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बताया की उन्हें अपना बेस्ट देने के लिए इंडस्ट्री के किंग खान से कुछ ख़ास टिप्स लेनी पड़ी थी।
दरअसल हाल ही में मुंबई में एक इवेंट लांच के दौरान फिल्म के स्टारकास्ट मौजूद दिखे। इस दौरान आलिया ने फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों का खुलासा करते हुए भी नजर आई। फिल्म में कुछ रोमांटिक सांग्स भी डाले गए हैं। जिन्हे शूट करना फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था।
आलिया ने बताया की गाने की शूटिंग से पहले वह ‘नर्वस’ थीं क्योंकि उन्होंने भी अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में ‘इश्क वाला लव’ गाने के बाद इस तरह का गाना कभी नहीं किया था। ऐसे में फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने आलिया को बॉलीवुड के रोमांस के किंग कहे जाने वाले शाहरुख़ से रोमांटिक सांग पर लिप्सिंग के लिए टिप्स लेने की सहाल दी थी।
आलिया ने किंग खान को कॉल किया तब उन्होंने कहा, ‘घर आजा सुहाना भी यह सीखना चाहती है तो मैं दोनों को साथ में सिखाउंगा। तू गाना लेके आजा’। फिर शाहरुख ने आलिया और अपनी बेटी को लिपसिंग सिखाई। बता दें, शाहरुख की बेटी सुहाना भी जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चिज’ से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।
बता दे की आलिया और शाहरुख़ खान के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखी जाती हैं। दोनों की 2016 में आई फिल्म डिअर ज़िन्दगी में दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। साथ ही शाहरुख़ ने आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा में भी कैमियो किया था। इसके साथ ही रणवीर और आलिया की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिलते हुए देखा जा रहा हैं। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जबरदस्त कमाई करती हुई भी दिख रही हैं।