रॉकी-रानी के सॉन्ग के लिए SRK से Alia Bhatt को मिली थी खास टिप्स, एक्टर ने बुलाया था मन्नत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रॉकी-रानी के सॉन्ग के लिए SRK से Alia Bhatt को मिली थी खास टिप्स, एक्टर ने बुलाया था मन्नत

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इस वक़्त परदे पर जमकर धमाल मचाता

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इस वक़्त परदे पर जमकर धमाल मचाता हुआ दिख रहा हैं। दरअसल फिल्म के स्टारकास्ट से लेकर फिल्म की कहानी तक को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। करण जौहर इस फिल्म के जरिये 7 साल के बाद वापस से डायरेक्शन में उतरे हैं। ऐसे में फिल्म को शूट करना सटरकास्ट के लिए इतना भी आसान नहीं था। और ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बताया की उन्हें अपना बेस्ट देने के लिए इंडस्ट्री के किंग खान से कुछ ख़ास टिप्स लेनी पड़ी थी। 
1691135317 132246646 rocky aur rani kii prem kahaani ranveer alia
दरअसल हाल ही में मुंबई में एक इवेंट लांच के दौरान फिल्म के स्टारकास्ट मौजूद दिखे। इस दौरान आलिया ने फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों का खुलासा करते हुए भी नजर आई। फिल्म में कुछ रोमांटिक सांग्स भी डाले गए हैं। जिन्हे शूट करना फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। 
1691135396 357493591 643459481033450 781670141079245018 n
आलिया ने बताया की गाने की शूटिंग से पहले वह ‘नर्वस’ थीं क्योंकि उन्होंने भी अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में ‘इश्क वाला लव’ गाने के बाद इस तरह का गाना कभी नहीं किया था। ऐसे में फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने आलिया को बॉलीवुड के रोमांस के किंग कहे जाने वाले शाहरुख़ से रोमांटिक सांग पर लिप्सिंग के लिए टिप्स लेने की सहाल दी थी। 
1691135361 5c121a2c3c000077050f1c10
आलिया ने किंग खान को कॉल किया तब उन्होंने कहा, ‘घर आजा सुहाना भी यह सीखना चाहती है तो मैं दोनों को साथ में सिखाउंगा। तू गाना लेके आजा’। फिर शाहरुख ने आलिया और अपनी बेटी को लिपसिंग सिखाई। बता दें, शाहरुख की बेटी सुहाना भी जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चिज’ से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। 
1691135383 356969733 607481171485098 6394144260232061325 n
बता दे की आलिया और शाहरुख़ खान के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखी जाती हैं। दोनों की 2016 में आई फिल्म डिअर ज़िन्दगी में दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। साथ ही शाहरुख़ ने आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा में भी कैमियो किया था। इसके साथ ही रणवीर और आलिया की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिलते हुए देखा जा रहा हैं। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जबरदस्त कमाई करती हुई भी दिख रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।