रातों-रात इतनी बदल गई Alia Bhatt, एक्ट्रेस के इस वीडियो को देख यूजर्स बोले- 'फिर से बच्ची बन गई...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रातों-रात इतनी बदल गई Alia Bhatt, एक्ट्रेस के इस वीडियो को देख यूजर्स बोले- ‘फिर से बच्ची बन गई…’

आलिया भट्ट एक बार फिर पैपराजी के कैमरों में कैद हुईं और उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्टर रणबीर कपूर से शादी और बेटी राहा के जन्म के बाद आलिया एक फिर अपनी प्रोफेशनल लाइफ में लौट आई हैं। आलिया की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होती है। आलिया की लेटेस्ट फोटोज ने लोगों को हिलाकर रख दिया है, उनकी तस्वीरें देखकर लोगों को अपनी आंखो पर यकीन पर नहीं हो रहा है।
1676807694 307304144 832385601538004 1946615168426392384 n
दरअसल, आलिया भट्ट रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्पॉट हुई हैं। आलिया भट्ट को देखते ही पैपराजी कै कैमरे एक्टिव हो गए और उन्हें कैमरे में कैद किया। भले ही आलिया ने पैपराजी को ज्यादा पोज नहीं दिए लेकिन फिर भी उनकी अलग-अलग एंगल से तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में आलिया की फिटनेस देखकर हर कोई दंग रह गया है।
1676807763 91cd4b85f84477dee18c6864aa784dce1676792619257274 8
सामने आई तस्वीरों में आलिया ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहन रखा है और उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ रखा है। नई तस्वीरों में आलिया एक मासूम बच्ची की तरह दिखाई दे रही हैं। प्रेग्नेंसी के बाद अचानक आलिया को फिर से उनके पहले वाले रूप में देखकर फैंस हैरान रह गए हैं। इस वजह से आलिया की फोटोज पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

आलिया भट्ट के नई तस्वीरों पर कॉमेंट कर एक फैन ने लिखा, ‘आलिया खुद ही एक बेबी लग रही है, राहा की मम्मी नहीं लग रही है।’ दूसरे फैन ने लिखा है, ‘क्यूट लग रही हैं।’ एक फैन ने लिखा है, ‘आलिया जी काफी अच्छी लग रही हैं।’  एक यूजर ने लिखा है, ‘यार ये फिर से इतनी पतली हो गई।’ दूसरे यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, कोई नहीं कहेगा कुछ महीने पहले ये मां बनी हैं। 
1676807859 screenshot 1
1676807864 screenshot 2
1676807869 screenshot 3
1676807874 screenshot 4
1676807879 screenshot 5
1676807886 screenshot 6
1676807891 screenshot 7
1676807896 screenshot 8
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह के साथ लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया है और ये मूवी इसी साल जुलाई में रिलीज होगी। इसके अलावा आलिया जल्द ही फिल्म जी ले जरा में कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।