'करियर के पीक पर बच्चा पैदा करने पर Alia Bhatt ने दिया ये बयान,कहा- 'मेरे काम में कोई बदलाव'... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘करियर के पीक पर बच्चा पैदा करने पर Alia Bhatt ने दिया ये बयान,कहा- ‘मेरे काम में कोई बदलाव’…

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा कही जाने वाली आलिया भट्ट एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं।

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा कही जाने वाली आलिया भट्ट एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। दरअसल आलिया भट्ट इन दिनों अपने मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं। आलिया भट्ट ने जब अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी तब आलिया के फैंस सहित सभी को बड़ा झटका लगा था। वही उस दौरान कुछ लोगों का तो यह भी कहना था की आलिया का करियर अब खत्म हो जाएगा। वही अब इन सारे बयानों पर खुद आलिया भट्ट ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और ये बड़ा बयान दे दिया हैं। 
1672655028 275243977 1013089279292030 1099121212647032902 n
दरअसल हाल ही में आलिया भट्ट एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में अपने मदरहुड के बारे में बात करती हुई नजर आई हैं। जहां एक्ट्रेस ने प्रेगनेंसी के दौरान उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दे दिया हैं। इंटरव्यू में जब आलिया से पूछा गया कि वह क्या चीज है जो उन्हें अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने के लिए इंस्पायर करती है तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, “जीवन में कोई सही या गलत नहीं है, मेरे लिए जो काम करता है वह किसी और के लिए काम नहीं कर सकता है।  
1672655040 297500950 191132906676079 1922766893831603391 n
मैं हमेशा से ऐसी इंसान रही हूं जो अपने दिल की सुनती है। आप जिंदगी भर का प्लान नहीं कर सकते, आपको बस उस रास्ते पर चलना होता है। चाहे वो फिल्में हों या कुछ और, मैंने हमेशा अपने दिल को फैसला करने दिया.”एक्ट्रेस ने आगे कहा, “हां, अपने करियर के पीक पर मैंने शादी करने और बच्चा पैदा करने का फैसला किया था।
1672655105 316584578 678808860346371 1668045663650170405 n
लेकिन कौन कहता है कि शादी या मां बनने से मेरे काम में कोई बदलाव आएगा? भले ही ऐसा हो, तो मुझे परवाह नहीं है। मुझे पता था कि जीवन में, मुझे बच्चा पैदा करने के फैसले पर कभी पछतावा नहीं होगा। यह स्वाभाविक है। यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा फैसला है। मैं इससे पहले कभी इतनी ज्यादा खुश नहीं रही हूं.”
1672655118 323308449 723411672352997 7721184143305239259 n
वही आलिया भट्ट ये भी कहती हुई दिखी की मैं अपने काम को बहुत महत्व देती हूं, लेकिन मैं इसके अलावा अपने लाइफ को भी जरूरी मानती हूं और मैं दोनों के बीच बैलेंस बनाना चाहती हूं। आपको बता दे की आलिया और रणबीर ने साल 2022 में बड़े ही गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी। 
1672655132 321569191 914105979587206 2765028087026638381 n
दोनों एक दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहे थे। वही शादी के कुछ महीने बाद ही आलिया ने एक बेटी को जन्म दिया हैं। जिसका नाम कपल ने ‘राहा’ रखा हैं। बात दे की प्रेगनेंसी के बाद आलिया ने फिर से अपने फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक किसी भी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।