प्रेगनेंसी में अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा करने पर आलिया भट्ट ने दिया ये जवाब,सुनकर हो जाएंगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रेगनेंसी में अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा करने पर आलिया भट्ट ने दिया ये जवाब,सुनकर हो जाएंगे हैरान

बॉलीवुड की सुपरस्टार और गॉर्जियस एक्ट्रेस कही जाने वाली आलिया भट्ट इन दिनों खूब चर्चा का विषय बनी

बॉलीवुड की सुपरस्टार और गॉर्जियस एक्ट्रेस कही जाने वाली आलिया भट्ट इन दिनों खूब चर्चा का विषय बनी हुई हैं।  कभी एक्टेस अपनी प्रोफ़ेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं तो कभी अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब छाई रहती हैं।  वही बॉलीवुड एक ऐसी दुनिया हैं जहां आए दिन ट्रेंड बदलते रहता हैं।  एक समय था जब एक्ट्रेस ये सोचती थी की शादी और बच्चे के बाद उनका फ़िल्मी करियर खत्म हो जाएगा।  लेकिन आज के दौर में शादी हो या बच्चे दोनों के बाद भी आपका करियर बरकार रहता हैं। वही आलिया भट्ट भी इसी लिस्‍ट में शामिल होने जा रही हैं।  बल्कि वह तो इस मामले में और भी दो कदम आगे ही दिख रही हैं। तो ऐसा क्या  कर रही हैं आलिया भट्ट जानते समझते हैं इस रिपोर्ट में। 
आलिया भट्ट अपनी प्रेग्‍नेंसी टाइम में भी बेहद बिजी हैं।  ऐसे समय में जहां सभी आराम करने की सलाह देते हैं, वहां आलिया अपने वर्क कमिटमेंट्स पूरे करने में लगी हुई हैं। एक के बाद एक फिल्‍मों की शूटिंग कर रही हैं।  वहीं इन दिनों एक्‍ट्रेस के साथ-साथ प्रोड्यूसर की जिम्‍मेदारी भी अपने कंधे पर ले ली है। बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्‍म ‘डार्लिंग्‍स’ जल्‍द रिलीज होने वाली है। ऐसे अब आलिया एक ऊपर सिर्फ फिल्म की ही जिम्मेदारी नहीं हैं बल्कि अब उनके अंदर जो नन्हा सा जान पनप रहा हैं उसकी जिम्मेदारी भी आलिया को बहखूबी निभानी पड़ रही हैं।  
1659511889 2967aaf 1621191786935
वही आलिया से इन दिनों अक्‍सर यह सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर वह इस नाजुक समय में अपना काम कैसे मैनेज कर रही हैं।  इस पर अब आलिया का जवाब सामने आया है। ‘डार्लिंग्‍स’ को लेकर एक प्रमोशन के दौरान उन्‍होंने कहा, ”अगर आप फिट हो, हेल्‍दी हो, फाइन हो तो कोई रेस्‍ट लेने की जरूरत नहीं है।  काम करना मुझे सुकून देता है।  मेरा पैशेन है।  ये मेरे हार्ट, मेरे सोल सब कुछ को जिंदा और ऊर्जावान रखता है।  तो मैं तो मतलब 100 साल की उमर तक काम करूंगी.” 
1659511930 358b699599768e34452d385d733a1a301ad27
वही एक्ट्रेस की वर्क फ्रंट की बात करे तो आलिया की ‘डार्लिंग्‍स’ पांच अगस्‍त को ओटीटी पर रिलीज हो रही है। वही फिल्म की धमाकेदार ट्रेलर देखने के बाद फैंस को अब बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार है।  
1659511962 alia bhatt at berlinale 2022 ausschnitt
वहीं आलिया ने हाल ही में रणवीर सिंह के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग कंप्‍लीट की है। इसके साथ ही  पति रणबीर कपूर के साथ फिल्‍म ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आने वाली हैं।  इतना ही नहीं, आलिया हॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं. वह फिल्‍म ‘हार्ट ऑफ स्‍टोन’ में दिखेंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।