आलिया भट्ट ने 'बेबी ऑन बोर्ड' ड्रेस को जमकर किया फ्लॉन्ट, देखकर शरमाने लगे रणबीर कपूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आलिया भट्ट ने ‘बेबी ऑन बोर्ड’ ड्रेस को जमकर किया फ्लॉन्ट, देखकर शरमाने लगे रणबीर कपूर

आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज होने वाली है। ऐसे में पूरी

रणबीर कपूर और आलिया
भट्ट स्टारर
ब्रह्मास्त्र
रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और करण जौहर
फिल्म के प्रमोशन के लिए हैदराबाद पहुंचे। जहां इन्हें साउथ के सुपरस्टार
नागार्जुन, जूनियर एनटीआर समेत बाहुबली फेम डायरेक्टर एस एस राजामौली ने ज्वाइन
किया।

गुलाबी रंग के सूट में प्रेग्नेंट Alia Bhatt ने किया 'ब्रह्मास्त्र' का  प्रमोशन, बेबी के लिये लिखा खास मैसेज, हुईं ट्रोल - Alia Bhatt Brashmastra  Promotion Flaunts baby ...

ब्रह्मास्त्र में नागार्जुन अहम किरदार में दिखने वाले है। राजामौली साउथ में ब्रह्मास्त्र के
डिस्ट्रिब्यूटर हैं। वहीं एनटीआर वहां स्पेशल गेस्ट के तौर पहुंचे थे। इस दौरान
मॉम टू बी आलिया भट्ट सबसे ज्यादा अट्रैक्शन का प्वाइंट बनी। इवेंट में आलिया अपने
आउटफिट को सबसे ज्यादा फ्लॉन्ट कर रही थी, वहीं उनकी आउटफिट को देखकर रणबीर शरमा
रहे थे।  

आलिया भट्ट ने ब्रह्मास्त्र प्रमोशन के दौरान अपने गुलाबी शरारा सेट के पीछे  'बेबी ऑन बोर्ड' टेक्स्ट फ्लॉन्ट किया, देखें तस्वीरें

प्रमोशनल इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ब्रह्मास्त्र
की पूरी टीम स्टेज पर खड़े होकर पोज देती दिख रही हैं। इवेंट में आलिया भट्ट ने इस
दौरान पिंक कलर का सूट पहना था जिसके बैक पर लिखा है बेबी ऑन बोर्ड। वीडियो में
देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अचानक से पीछे मुड़ जाती है और कैमरे में अपनी बैक पर
लिखे बेबी ऑन बोर्ड को फ्लॉन्ट करने लगती हैं।

वहीं आलिया के साइड में खड़े रणबीर उनको ऐसा करते देख शरमाने लगते है और फिर
हंसते हुए मौनी रॉय की तरफ देखते हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर बहुत धूम मचा रहा है
और सोशल मीडिया यूजर्स भी वीडियो पर जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। आलिया की इस
हरकत पर ज्यादातर लोग उन्हें क्यूट मॉम बुला रहे है। वहीं कुछ लोग इस लेकर नेगेटिव
कॉमेंट कर रहे हैं।

1662182244 bdad75c8 32fa 4df2 a55d 9b0f35f307cc

1662182261 8ece4f83 e29f 4b75 9e72 a688e6c09a05

बता दें कि फिल्म
ब्रह्मास्त्र को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म 9 सितंबर को
सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर कपूर
, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, नागार्जुन और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं।
वहीं शाहरुख खान का फिल्म में कैमियो करते दिखने वाले हैं। शाहरुख फिल्म में वानर
अस्त्र का किरदार निभा रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।