बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म डार्लिंग्स को लेकर सुर्खियों
में बनी हुई हैं। डार्लिंग्स की रिलीज के बाद आलिया अब अपनी अपकमिंग फिल्म
ब्रहमास्त्र के प्रमोशन में जुट गई हैं। इस फिल्म रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
पहली बार बिग स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में आलिया पति रणबीर संग
फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस के जमकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट
किया।
दरअसल, आलिया
भट्ट अभी तक अपनी फिल्म डार्लिंग्स के प्रमोशन इवेंट्स में इस तरह के आउटउफिट पहने
नजर आ रही थीं। डार्लिंग्स के प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री ने चाहे सूट हो या ड्रेस
हो लूज ही पहने थे। मगर अब ब्रहमास्त्र के प्रमोशन के दौरान आलिया ने जमकर अपना
बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। एक पैपराजी अकाउंट से आलिया और रणबीर का एक वीडियो सामने
आया है जिसमें वह आलिया, रणबीर के साथ अयान मुखर्जी नजर आ रहे हैं।
सामने आए वीडियो में
आलिया ब्राउन कलर की टाइट शॉर्ट ड्रेस पहने दिख रही हैं वही रणबीर अपने ऑल ब्लैक
लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं। इस दौरान दोनों ने एक साथ फोटो भी क्लिक कराई,
वहीं आलिया पैपराजी के सामने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं।
एक्ट्रेस के फेस पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ दिखाई दे रहा है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही जब आलिया से पूछा गया था कि ऐसे समय में रणबीर
उनकी कितनी केयर करते हैं तो उन्होंने कहा था, अगर आप पूछ रहे हैं कि क्या रणबीर मेरे पैरों की मसाज करते
हैं तो ऐसा नहीं है। लेकिन हां वह हर वो चीज करते हैं जिससे मुझे स्पेशल फील हो।
ब्रहामास्त्र की बात करें तो फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ
बच्चन, मौनी रॉय, और नागार्जुन अहम रोल में नजर आने वाले हैं। ब्रह्मास्त्र 9
सितंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।