Brahmastra के प्रमोशन में पति Ranbir Kapoor संग पहुंची Alia Bhatt, शॉर्ट ड्रेस में जमकर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Brahmastra के प्रमोशन में पति Ranbir Kapoor संग पहुंची Alia Bhatt, शॉर्ट ड्रेस में जमकर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के लिए पहुंचीं। दिलचस्प बात यह है कि

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म डार्लिंग्स को लेकर सुर्खियों
में बनी हुई हैं। डार्लिंग्स की रिलीज के बाद आलिया अब अपनी अपकमिंग फिल्म
ब्रहमास्त्र के प्रमोशन में जुट गई हैं। इस फिल्म रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
पहली बार बिग स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में आलिया पति रणबीर संग
फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस के जमकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट
किया।

Darlings: Is Alia Bhatt under stress to promote the film through pregnancy?  Actress reacts

दरअसल,  आलिया
भट्ट अभी तक अपनी फिल्म डार्लिंग्स के प्रमोशन इवेंट्स में इस तरह के आउटउफिट पहने
नजर आ रही थीं। डार्लिंग्स के प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री ने चाहे सूट हो या ड्रेस
हो लूज ही पहने थे। मगर अब ब्रहमास्त्र के प्रमोशन के दौरान आलिया ने जमकर अपना
बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। एक पैपराजी अकाउंट से आलिया और रणबीर का एक वीडियो सामने
आया है जिसमें वह आलिया, रणबीर के साथ अयान मुखर्जी नजर आ रहे हैं।

Ranbir Kapoor on working with Alia Bhatt in Brahmastra: To work with the  best, it only betters you | PINKVILLA

सामने आए वीडियो में
आलिया ब्राउन कलर की टाइट शॉर्ट ड्रेस पहने दिख रही हैं वही रणबीर अपने ऑल ब्लैक
लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं। इस दौरान दोनों ने एक साथ फोटो भी क्लिक कराई,
वहीं आलिया पैपराजी के सामने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं।
एक्ट्रेस के फेस पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ दिखाई दे रहा है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही जब आलिया से पूछा गया था कि ऐसे समय में रणबीर
उनकी कितनी केयर करते हैं तो उन्होंने कहा था
, अगर आप पूछ रहे हैं कि क्या रणबीर मेरे पैरों की मसाज करते
हैं तो ऐसा नहीं है। लेकिन हां वह हर वो चीज करते हैं जिससे मुझे स्पेशल फील हो।

Pics From Alia Bhatt And Ranbir Kapoor's Dinner Date In Mumbai

ब्रहामास्त्र की बात करें तो फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ
बच्चन, मौनी रॉय, और नागार्जुन अहम रोल में नजर आने वाले हैं। ब्रह्मास्त्र 9
सितंबर को हिंदी
, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।