आलिया भट्ट को पसंद नहीं की वो फैंस को 'आई लव यू' बोलकर प्यार जताए, ये है बड़ी वजह ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आलिया भट्ट को पसंद नहीं की वो फैंस को ‘आई लव यू’ बोलकर प्यार जताए, ये है बड़ी वजह !

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने अपने कई सीक्रेट्स शेयर किये जिसमे उन्होंने अपनी

बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट अपनी दमदार एक्टिंग के जरिये ना सिर्फ फ़िल्मी दुनिया में खास मुकाम हासिल किया है बल्कि करोड़ों फैंस भी बनाये है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में शानदार डेब्यू करने वाली आलिया के खाते में अब एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में है। 
1561718665 alia bhatt 1
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने अपने कई सीक्रेट्स शेयर किये जिसमे उन्होंने अपनी फिल्मों से लेकर फैंस के बारे में भी काफी बातचीत की। उनसे इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि फिल्म के हिट या फ्लॉप होने का उनके ऊपर क्या असर पड़ता है?
1561718676 alia bhatt 2
इस सवाल का आलिया ने बेहद समझदारी से जवाब दिया और कहा, ” मैं अपना काम ईमानदारी से किया है और आगे भी करती रहूंगी। करैक्टर को पूरी मेहनत से निभाना और उसके साथ न्याय करना मेरी पहली जिम्मेदारी है। डायरेक्टर के विज़न को समझकर में आगे बढ़ती हूँ। 
1561718686 alia bhatt 3
आलिया ने आगे कहा की मैं फिल्म के हिट या फ्लॉप होने पर ध्यान नहीं देती बस मेरा काम लोगों को पसंद आना चाहिए। मेरे द्वारा निभाए गए किरदार लोगों के साथ रहने चाहिए तभी मेरी कामयाबी है। 
1561718698 alia bhatt 4
आलिया ने ये भी कहा की मेरे लिए ये मायने नहीं रखता की मैं नंबर 1, 2 या 3 पर हूं और ना ही सोशल मीडिया पर फैंस को ‘आई लव यू’ कहने में विश्वास रखती हूँ। इस तरह फैंस को प्यार जताने से बेहतर है मैं अच्छे परफॉरमेंस के जरिए अपना प्यार जता सकती हूं। 
1561718706 alia bhatt 5
वहीँ अगर वर्क फ्रंट की बात की जाए तो आलिया भट्ट की पिछली रिलीज़ फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी पर उसे पहले फिल्म गली बॉय ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था। 
1561718713 alia bhatt
अब आलिया जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में लीड रोल निभाती नजर आएँगी। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर लीड अभिनेता है। साथ ही आलिया भट्ट सड़क 2 और एसएस राजमौली की फिल्म RRR में भी नजर आएँगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।