Heart Of Stone से सामने आया Alia Bhatt का लुक, Gal Gadot को गले लगाकर एक्ट्रेस ने कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Heart of Stone से सामने आया Alia Bhatt का लुक, Gal Gadot को गले लगाकर एक्ट्रेस ने कही ये बात

आलिया भट्ट विदेश में अपनी पहली हॉलिवुड मूवी की शूटिंग कर रही थीं, जिसकी कुछ झलकियां उन्होंने अब

बॉलीवुड की मशहूर
अदाकारा आलिया भट्ट अब हॉलीवुड में अपना दम दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
बीते काफी दिनों से आलिया अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म
हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग के लिए लदंन में
थी। एक्ट्रेस इस समय प्रेग्नेंट हैं और ऐसे में उनके फैंस उनके वापस आने का
बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

1657344200 291523381 771036487231097 5771853928939541577 n

ऐसे में आलिया ने अपने
फैंस को एक गुड न्यूज दी है। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में अपनी पहली
हॉलीवुड मूवी के सेट से कुछ झलकियां फैंस के साथ शेयर की हैं। इसी के साथ अदाकार
ने अपने चाहने वालों के लिए एक नोट भी साझा किया है। जिसे पढ़ने के बाद आलिया के
चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

1657344228 281468694 1033558244254990 5670783736249452582 n

आलिया भट्ट ने शेयर की फोटो

1657344237 292169137 578272427141899 1433374847192754838 n

आलिया भट्ट ने अपने
इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। आलिया ने पहली फोटो
हॉलिवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट के संग शेयर की है।
इस तस्वीर में वह हॉलीवुड एक्ट्रेस से किसी बच्चे की तरह लिपटी हुई दिखाई दे रही
हैं। इसके आलावा अभिनेत्री ने फिल्म के सेट भी कुछ झलकियां फैंस के साथ साझा की
है।

पूरी टीम को कहा- थैंक्यू

अपनी इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, हार्ट ऑफ स्टोन- आपके पास मेरा पूरा दिल है। थैंक्यू
ब्यूटीफुल गैल गैडोट और मेरे डायरेक्टर
Tom Harper। जेमी डोर्नन आपको आज मिस किया।इसी के साथ आलिया
ने पूरी टीम को शानदार एक्सपीरियंस के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि
सभी ने उनका बहुत ख्याल रखा।

रणबीर के नाम खास नोट

1657344257 278385964 120632197250899 4493509974979063024 n

इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वह अब भारत वापस आ रही हैं, आलिया ने लिखा, लेकिन अब मैं घर वापस आ
रही हूं बेबी।
इस कैप्शन से साफ अंदाजा
लगाया जा सकता है कि आलिया अपने पति रणबीर कपूर से मिलने के लिए कितनी ज्यादा
बेकरार हैं। इस पोस्ट पर फैंस के साथ सेलेब्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

गैल गैडोट का रिप्लाई

1657344358 screenshot 1

1657344364 screenshot 2

1657344425 screenshot 5

1657344432 screenshot 4

आलिया की इस पोस्ट पर उनकी मां सोनी राजदान ने अपना रिएक्शन दिया है। वहीं गैल गैडोट ने भी पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए हम अभी से
आपको मिस कर रहे हैं लिखा है। इसके अलावा पोस्ट पर फैंस एक के बाद प्रतिक्रिया दे
रहे है। अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के वापसी की खबर सुनने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड
हो गए है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।