इस पूरे साल ही बॉलीवुड
एक्ट्रेस आलिया भट्ट किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। कभी अपनी शादी
तो कभी अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर एक्ट्रेस लगातार चर्चा में बनी रही है। वहीं हाल
ही में आलिया भट्ट अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। वहीं अब आलिया
के फैंस उनके बेबी शॉवर का भी बड़ी बेताबी से इंतजार कर रहे थे। जो आज फंक्शन की तस्वीरें आउट होने के साथ खत्म
हुआ।
आलिया भट्ट के बेबी शॉवर में उनकी फैमली और फ्रेंड शामिल हुए है। आलिया की
दोस्त अनुष्का रंजन ने भी अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर आलिया के बेबी शॉवर की
पहली फोटो अपलोड की है जिस में आलिया अपनी बहन शाहीन और दोस्तों संग पोज देती
दिखाई दे रही हैं। आलिया के साथ फोटो में उनकी बहन शाहीन, दोस्त अनुष्का रंजन और एक
और दोस्त कैमरे में पोज देते दिखाई दे रहे हैं।
वहीं आलिया के लुक की बात करें तो अपने बेबी शॉवर में मॉम टू बी आलिया भट्ट ने
ऑल येलो एथनिक लुक स्टाइल किया हुआ। येलो कलर के सूट में वह बेहद खूबसूरत लग रही
हैं और उनके चेहरे पर मां बनने का ग्लो भी एक दम साफ दिखाई दे रहा है। आलिया ने
गले में नेकलेस और माथे पर सुंदर सा मांग-टीका लगाया हुआ है जो उनके इस लुक को और
ज्यादा शानदार बना रहा है।
बेबी शावर से आलिया के लुक की तस्वीरों के साथ-साथ एक्ट्रेस को आशीर्वाद देने पहुंचे
मेहमानों की तस्वीरें भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं। हालांकि, फिलहाल वायरल हो रहीं तस्वीरों में रणबीर कपूर नहीं नजर आए हैं। रिद्धिमा कपूर
साहनी, अयान मुखर्जी, पूजा भट्ट, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, बबिता कपूर, रीमा जैन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।