प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद आलिया भट्ट ने बदल दी DP, पति के साथ लगाई ये ख़ूबसूरत तस्वीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद आलिया भट्ट ने बदल दी DP, पति के साथ लगाई ये ख़ूबसूरत तस्वीर

सोशल मीडिया पर आज कल जो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय हुआ हैं, वो है आलिया भट्ट की

सोशल मीडिया पर आज कल जो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय हुआ हैं, वो है आलिया भट्ट की प्रेगनेंसी।  दरसल बेहद ही क्यूट कपल अब मम्मी-पापा बनने जा रहे हैं।आलिया रणबीर के बच्चे की सोनोग्राफी की तस्वीर शेयर करते के साथ ही सोशल मीडिया पर जैसा तहलका सा मच गया हैं।  लगातर कमेंट और बधाई का सिलसिला जारी हैं।  वही जहां कुछ लोग इस खबर को लेकर अपनी  ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं तो वही कुछ लोग इसे फिल्म प्रमोशन एजेंडा भी बता रहे हैं। लेकिन इन सब के हटकर इस अनाउंसमेंट के आलिया बाद ने अपनी इंस्टाग्राम की DP भी चेंज कर दी हैं।  और आलिया की नई  DP देखकर एक्ट्रेस के लिए आपका प्यार और बढ़ जाएगा।  
1656397577 278385964 120632197250899 4493509974979063024 n
आलिया ने इंस्टाग्राम DP किया चेंज 
1656397618 screenshot 3
दरअसल आलिया ने रणबीर के साथ रोमांटिक फोटो लगाई है।जहां फोटो में दोनों एक-दूसरे के करीब खड़े हैं। रणबीर ने आलिया को करीब पकड़ा हुआ है और एक्ट्रेस हंसती हुई नजर आ रही हैं। वही इस फोटो को पहले नीतू कपूर ने शेयर किया था। दरअसल नीतू कपूर ने आलिया और रणबीर की अनदेखी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- गॉड ब्लेस। साथ ही हार्ट इमोजी भी पोस्ट की। वही आलिया ने नीतू कपूर के इस पोस्ट पर कमेंट भी किया था। और कमेंट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा – मेरी फेवरेट पिक्चर। नीतू कपूर के फोटो शेयर करने के बाद आलिया ने इसे अपनी इंस्टाग्राम डीपी बना लिया। 

अप्रैल के महीने में दोनों ने रचाई थी शादी 
1656397688 278545903 872987680764700 4383873006673156693 n
वही आपको बता दे की इसी साल 14 अप्रैल को दोनों ही कपल ही बड़े शादगी के साथ अपने ही घर में शादी रचाए थी।  वही शादी के 2.5 महीने बाद ही अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी है। उन्होंने हॉस्पिटल से सोनोग्राफी की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं। वही अब इस खबर के बाद लगातार आलिया और रणबीर को बधाइयां मिल रही हैं।  कई बॉलीवुड के स्टार्स भी कपल को पेरेंट्स बनने की ढेर साडी गुड विशेस दे रहे हैं।  वेल अब हम भी आलिया और रणबीर को ज़िन्दगी के एक नए चैप्टर की शुरुआत करने लिए ढेरो सारी बधाइयां देते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।