Alia भट्ट ने मनाया Raha और Ranbir संग Christmas, रेड ड्रेस में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Alia भट्ट ने मनाया Raha और Ranbir संग Christmas, रेड ड्रेस में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर

Alia भट्ट ने परिवार संग मनाया Christmas, रेड ड्रेस में दिखीं ग्लैमरस

Under the twinkling lights surrounded by love. this is what Christmas feels like 5

आलिया भट्ट ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सभी लोग क्रिसमस थीम में नजर आ रहे हैं।

Under the twinkling lights surrounded by love. this is what Christmas feels like

अपनी परफेक्ट फैमिली की फोटो, जिसमें आलिया, रणबीर और राहा तीनों नजर आ रहे हैं, उसे उन्होंने पहले नंबर पर रखा है। इस फोटो में राहा अपने पिता रणबीर कपूर की गोद में अपना चेहरा छिपाती नजर आ रही हैं।

Under the twinkling lights surrounded by love. this is what Christmas feels like 8

आलिया अपनी फोटोज में पहले व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं और फिर वह रेड ड्रेस में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं।

WhatsApp Image 2024 12 26 at 10.36.06

आलिया की इन तस्वीरों में उनकी पूरी फैमिली नजर आ रही है। मां सोनी राजदान, बहन शाहीन भट्ट और सास नीतू कपूर Alia ने परफेक्ट पिक्चर शेयर की है।

Under the twinkling lights surrounded by love. this is what Christmas feels like 2

हर साल एक्ट्रेस क्रिसमस अपने परिवार के साथ ही मनाती हैं और इस बार भी उन्होंने अपनी फैमिली के साथ ही क्रिसमस मनाया है।

Under the twinkling lights surrounded by love. this is what Christmas feels like 1

बहन शाहीन के साथ एक्ट्रेस काफी मस्ती के मूड में नजर आईं, जिसकी एक झलक उन्होंने शेयर किया है।

Under the twinkling lights surrounded by love. this is what Christmas feels like 6

एक्ट्रेस ने अपने फेवरेट फूड के साथ भी फोटो शेयर किया है। इन तस्वीरों में आलिया भट्ट की खुशी साफ जाहीर होती नजर आ रही है।

Under the twinkling lights surrounded by love this is what Christmas feels like

आलिया का अपनी बेटी के साथ ये दूसरा क्रिसमस सेलिब्रेशन था और इस मौके पर राहा भी क्रिसमस थीम स्वेटर पहने नजर आई।

Under the twinkling lights surrounded by love. this is what Christmas feels like 3

आलिया एक दूसरी सेल्फी में अपनी गर्ल गैंग के साथ दिख रही हैं और सभी ने रेंडियर एंटलर हेडबैंड पहन रखे हैं।

Under the twinkling lights surrounded by love. this is what Christmas feels like 7

बता दें कि एक्ट्रेस Alia भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैमिली संग झलकियां शेयर करती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।