अपनी लेटेस्ट तस्वीर के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आईं Alia Bhatt, लोग बोले 'Botox गलत हो गया' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी लेटेस्ट तस्वीर के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आईं Alia Bhatt, लोग बोले ‘Botox गलत हो गया’

हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर

आलिया भट्ट बीते साल खूब सुर्खियों में रही थीं। जहां उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र लम्बे समय बाद सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई, वहीं उन्हें उनके प्यार यानी एक्टर रणबीर कपूर का भी साथ साथ मिला। इस कपल ने पिछले साल ही शादी की और इनकी बेटी का जन्म भी उसी साल हुआ। नई-नई मम्मी बनी आलिया भट्ट मगर अब अपने काम पर वापिस लौट चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को एक अवार्ड शो के दौरान जमकर डांस करते भी देखा गया था। 
1677659332 274072593 331127852257969 9151392375662692643 n
लेकिन अब एक्ट्रेस किसी वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। अब उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट उनके लिए मुसीबत बन गया है। जिसे देख यूज़र्स उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। तो कोई उनकी पर्सनल लाइफ पर टिप्पणी करता नज़र आ रहा है। मगर ज़्यादातर लोग उनके लुक को लेकर चर्चे करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, हुआ ये कि हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं। 
1677659376 296995986 5662561240455687 4243244257308576498 n
लेकिन प्रेग्नेंसी के बाद आलिया भट्ट का ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई दंग रह गया। आपको बता दें, सामने आई इन लेटेस्ट तस्वीरों में आलिया भट्ट का एकदम अलग लुक नज़र आ रहा है। उनकी शक्ल भी काफी बदली हुई लग रही है। ऐसे में आलिया के इस अलग लुक को देखकर अब यूज़र्स ने सवाल खड़े कर दिए हैं। 
1677659389 316121829 537069661239896 2900881286301546612 n
इस वायरल फोटो में आलिया ने ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी है। वैसे तो इस तस्वीर में आलिया काफी खूबसूरत लग रही हैं लेकिन उनका लुक थोड़ा बदला ज़रूर नज़र आ रहा है। जिसकी वजह से कुछ यूजर्स ने आलिया को जमकर ट्रोल कर दिया। अब कमेंट सेक्शन पर नज़र डालें तो आलिया की इस तस्वीर को देख एक यूज़र ने पूछा, ‘अंदर से आप टूट गई हो?’

एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ ज्यादा पतली और अलग नहीं लग रही पहले से?? बोटॉक्स गलत हो गया।’ वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, ‘सो जा बहन।’ एक और कमेंट आया, ‘चार्म गायब हो गया है।’ तो किसी ने लिखा, ‘बुढ़ापा आ गया है।’ अब कुछ इसी तरह से लोग आलिया भट्ट का चेहरा देखकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।