आलिया भट्ट ने किया अश्‍लील शब्‍द का प्रयोग, करीना बोलीं- ये हैं आज की जेनरेशन के सितारें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आलिया भट्ट ने किया अश्‍लील शब्‍द का प्रयोग, करीना बोलीं- ये हैं आज की जेनरेशन के सितारें

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट मुफट तरीके से बोलने के लिए आए दिन चर्चा में छाई रहती हैं। आलिया

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट मुफट तरीके से बोलने के लिए आए दिन चर्चा में छाई रहती हैं। आलिया की इन सारी बातों के चलते अक्सर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया जाता है। लेकिन अबकी बार फिर से आलिया के साथ वो ही हुआ जो हमेशा होता है। जी हां क्योंकि इस बार भी स्टेज पर बोलते-बोलते आलिया की जुबान फिसल गई।  
1571141639 alia
हाल ही में जियो मामी फिल्म फेस्टिवल 2019 में करीना कपूर और आलिया भट्ट ने स्पेशल सेगमेंट में करण जौहर से कई सारे मुद्दों पर बातचीत करी है। इवेंट  के बीच आलिया और करीना ने एक-दूसरे की तारीफ भी की। लेकिन इस बीच एक मौका ऐसा आया जब बातों-बातों में आलिया के मुंह से गाली निकल गई। 
1571141507 kareena alia
दरअसल होता कुछ यूं हैं करीना के गॉर्जियस लुक्स की तारीफ करते समय आलिया के मुंह से गाली निकल जाती है। जिसके बाद आलिया चुप हो जाती है और अपने मुंह पर हाथ रखकर हंसना शुरू कर देती है। इस दौरान करण जौहर और करीना कपूर भी हंस पड़ते हैं। वहीं करीना कहती है ये सब क्या हो रहा है। मजाक-मजाक में करण कहते हैं मैंने तुम्हें यही परवरिश दी है। आलिया कहती है जब आप इमोशन में बह जाते हैं हो तो अक्सर ऐसा हो जाता है।

वैसे आलिया अपने बचाब के लिए यह भी कह देती है कि प्लीज ये फुटेज कहीं डालना मत क्योंकि मुझे ट्रोलिंग से डर लगता है और मैं हमेशा ट्रोल हो जाती हूं। मैं नॉर्मल हूं कभी-कभी कुछ बुरी आदतें लग जाती हैं। 
1571141830 a
आलिया भट्ट को जब दी वरुण धवन ने गाली 
इतना ही नहीं इवेंट के बीच में करण जौहर को वरुण धवन का फोन आता है। आलिया वरुण का फोन पिक करके कहती है। हम मामी फिल्म फेस्टिवल में हैं आप स्पीकर पर हो तो कुछ समझदारी वाली बात कहो,मगर वरुण आलिया की बात पर भरोसा नहीं करता और वो मजाक में गाली दे देता है।
1571142173 varun
 इसके बाद आलिया फोन को स्पीकर से हटाकर वरुण से कहती है कि हम सच में मामी फेस्टिवल में है। इस पूरे वाकये पर करीना चुटकी लेते हुए कहती है आप देख सकते हैं ये आजकल की जेनरेशन के स्टार्स। 
1571141872 kareena

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।